उत्तराखंड में इन जिलों में स्कूल भारी बारिश के मद्देनजर बंद रहेंगे, जिलाधिकारी ने जारी किये आदेश
6 July. 2023. Nainital/Almora/Champawat/ Bageshwar. उत्तराखंड में 10 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के बाद नैनीताल के जिलाधिकारी ने शुक्रवार 7 जुलाई को जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों और स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। वहीं चंपावत, अल्मोड़ा और बागेश्वर में भी 7 जुलाई को स्कूलों की छुट्टी की घोषणा की गई है जबकि उधम सिंह नगर जिले में 8 जुलाई को स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है। आगे देखिए आदेश….
ये भी पढ़ें ….
Video उत्तराखंड में जलप्रलय, नाव जैसे बही कार, 3 जिलों को बेहद सतर्क रहने के आदेश
अल्मोड़ा में भी स्कूल रहेंगे बंद
जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनॉंक 07 जुलाई, 2023 से 10 जुलाई, 2023 तक जनपद में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर दिनॉंक 07 जुलाई, 2023 (शुक्रवार) को जनपद के समस्त शासकीय/अशासकीय/निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।
चंपावत में भी स्कूल बंद
मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के दृष्टिगत जनपद में भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए छात्र, छात्राओं व नोनिहालो की सुरक्षा को देखते हुए जिलाधिकारी/अध्यक्ष आपदा प्रबंधन नरेंद्र सिंह भण्डारी ने 7 जुलाई 2023 को जनपद के समस्त शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है। यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा ने मुख्य शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
बागेश्वर जिले में भी छुट्टी घोषित
बागेश्वर। उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा 6 जुलाई को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अब एक दिवसीय बागेश्वर में भी जनपद के समस्त शासकीय अशासकीय एवं निजी विद्यालय कक्षा 1 से लेकर 12 तक तथा आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश की घोषणा जिला मजिस्ट्रेट अनुराधा पाल ने की है मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम पूर्वानुमान के बाद 7 जुलाई को बागेश्वर जनपद के समस्त शासकीय अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से लेकर 12 तक एवं आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)