दिल्ली में तबलीगी जमात कोरोना केस के बाद उत्तराखंड में अलर्ट, राज्य से भी कुछ लोग शामिल हुए थे यहां
दिल्ली में तबलीगी जमात कोरोना केस सामने आने के बाद उत्तराखंड में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है, दरअसल यह सामने आ रहा था कि उत्तराखंड से भी कई लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे, खासकर हरिद्वार और रुड़की से कुछ लोगों के इस कार्यक्रम में शामिल होने की खबर आ रही है, इसको देखते हुए राज्य सरकार ने राज्य के सभी जिला अधिकारियों को सतर्क कर दिया है। राज्य सरकार की ओर से जारी आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि जिला अधिकारियों को 1 से 15 मार्च के बीच तबलीगी कार्यक्रम में दिल्ली गए लोगों को चिन्हित करने और उनके संपर्क में आए हुए व्यक्तियों को चिन्हित करने के लिए कहा गया है। राज्य सरकार ने यह भी जानकारी दी है कि राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 121 नए चिकित्सक तैनात कर दिए गए हैं।
इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से बताया गया है कि अगले 1 महीने तक सीवर और पानी का बिल न देने की दशा में उपभोक्ताओं के कनेक्शन ना काटे जाएं। इस अवधि के लिए उपभोक्ताओं से जुर्माना या विलंब चार्ज नहीं लिया जाएगा, आपको बता दें कि राज्य में अभी तक 7 कोरोना प्रभावित मरीज मिले हैं, जिनमें से 2 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 53 लोग अंडर ऑब्जर्वेशन हैं और करीब 9000 लोग इस वक्त राज्य में होम कोरनटाइन हैं। आधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)