Uttarakhand भूकंप के बाद पहाड़ी से निकल रहा है धुआं, इलाके में लोग हैरान, भूगर्भीय हलचल से जोड़ा जा रहा है
4 Nov. 2023. Uttarkashi. उत्तराखंड में शुक्रवार देर रात भूकंप आया था, इस भूकंप का केंद्र नेपाल में मौजूद था, वही भूकंप के बाद उत्तराखंड की एक पहाड़ी से धुआं निकलने की बात सामने आ रही है, हालांकि इसका कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
दरअसल गंगोत्री धाम में देवगाड़ के पास पहाड़ी से धुआं निकल रहा है, स्थानीय लोगों का कहना है कि शुक्रवार देर रात भूकंप आने के बाद ही पहाड़ी से धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है, स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर काफी हैरानी है।
वहीं स्थानीय मीडिया से बातचीत में वाडिया इंस्टिट्यूट से जुड़े भू वैज्ञानिक सुशील कुमार का कहना है कि पहाड़ों में जमीन के नीचे गर्म पानी के स्रोत होते हैं, हो सकता है कि भूकंप के कारण इस जगह पर दरार आ गई हो, जहां से गर्म पानी की वाष्प बाहर निकल रही हो।
हालांकि इस संबंध में अभी आधिकारिक स्तर पर कोई बयान सामने नहीं आया है, पहाड़ी से धुआं निकलते हुए दिख रहा है और स्थानीय लोगों का कहना है कि शुक्रवार रात के भूकंप के बाद ही पहाड़ी से धुआं निकल रहा है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)