चार वनकर्मियों की मौत के बाद भारतीय वायु सेना का MI-17 हेलीकॉप्टर जंगल की आग बुझाने में जुटा
14 June. 2024. Nainital. अल्मोड़ा के बिनसर अभयारण्य के जंगल में आग लगने से चार वन कर्मियों की मौत हो गई थी, जबकि चार लोग गंभीर घायल हो गए थे। इसके बाद अब सरकार और वन विभाग ने भारतीय वायु सेना के MI-17 के हेलिकॉप्टर की मदद से भीमताल झील से पानी भरकर अल्मोड़ा के बिनसर जंगलों में भड़की आग को बुझाने का काम शुरू किया है।
एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर की ओर से 2 बजे तक जंगल में लगी आग में पानी डालकर बुझाने का रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा। भीमताल झील से हेलिकॉप्टर द्वारा पानी उठाए जाने से पुलिस ने झील में नौकायन का संचालन रोक दिया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)