Exclusive काबुल एयरपोर्ट पर हैं उत्तराखंड के 100 के करीब युवा, इंतजार कि कोई देश से लेने आएगा…..
अफगानिस्तान में रोजगार की तलाश में और नौकरी करने गये 100 के करीब युवा जो देहरादून से हैं, इस कोशिश में बेचैन और खौफजदा हैं कि उनको सुरक्षित भारत ले जाने के लिए भारत सरकार की तरफ से किसी कोशिश की झलक अभी तक नहीं मिली है। वे चाहते हैं जल्द से जल्द उनको अफगानिस्तान से भारत ले जाने के लिए कोई अभियान शुरू हो। तालिबानों का कुछ पता नहीं कि कब वे सनक जाए और खून की नदियां बहा डाले।
डाकरा कैंट निवासी अमित ने आज दो Video Airport अहाते के भीतर फर्श पर बैठे देहरादून के युवाओं की उत्तराखंड की एक वेबसाइट ‘Newsspace’ को भेज कर वहाँ के हालात को दिखाने की कोशिश की। इन लोगों के पास अब न खाने को कुछ रह गया है न ही पीने के लिए पानी ही है। अमित ने कहा कि दो दिनों से वे सिर्फ पानी पी के एयरपोर्ट पर ही रह रहे हैं। बाहर जाना जान को जोखिम में डालना है। वहाँ खूंख्वार हथियारबंद कबीलाई संस्कृति वाले तालिबान खड़े हैं।
एयरपोर्ट के भीतर वे घुस तो गए हैं लेकिन काबुल एयरपोर्ट पर नियंत्रण किए बैठे अमेरिकी फौज ने उनसे साफ कह दिया है कि उनको अगर वापिस भारत भेजा भी जाएगा तो साथ में कुछ भी सामान नहीं ले जा सकेंगे। सिर्फ पासपोर्ट ही साथ रखने को कहा गया है। उन लोगों ने भी सिर्फ पानी ही पिलाया है। अपने साथ के बिस्किट भी खत्म हो चुके हैं। कल और आज पूरा दिन वे इंतजार करते रहे कि शायद भारत से कोई विमान उनको लेने के लिए आए, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।
इन युवाओं के मुताबिक अब उनको बचाने के लिए भी कुछ होता नजर नहीं आ रहा है, जबकि रोज ही कई देशों के विमान काबुल उतर रहे हैं। वे अपने लोगों को ले के वापिस जा रहे हैं। CM पुष्कर सिंह धामी हालांकि मिशन अपनों की वापसी में जुटे हुए हैं। वह और ACS (सीएम-गृह) आनंदबर्द्धन लगातार भारत सरकार के संपर्क में हैं। पुष्कर NSA अजीत डोवल और विदेश मंत्रलाय से भी लगातार संपर्क में हैं। CM ने `Newsspace’ से कहा कि उत्तराखंड के फंसे लोगों की रिपोर्ट मिली है कि सभी स्वस्थ और सकुशल हैं। उनको जल्दी वापिस अपने लोगों के बीच सुरक्षित लाए जाने की कार्रवाई भारत सरकार में चल रही है। उनके परिजनों को धैर्य रखना होगा। वे विश्वास करें कि उनके लाडलों को कोई हाथ भी नहीं लगाएगा। In Public Interest Maximum content of this article has been taken from web portal ‘Newsspace’ .
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)