रुद्रपुर में दूसरे दिन भी जारी रही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, आगे भी जारी रहेगा अभियान
2 Nov. 2022. Rudrapur. जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी/मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा के नेर्तत्व में आज दुसरे दिन काशीपुर रोड गल्ला मण्डी गेट से इन्दिरा चॏक तक नगर निगम, राजस्व विभाग, पुलिस बल एवं एनएच द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने एवं चालान की कार्यवाही की गयी।
इस दौरान जेसीबी से एनएच की जद मे ठेले, फड़, खोखे, होर्डिंग, बैनर आदि को हटाते हुए अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। इसी के साथ राजस्व विभाग, नगर निगम व पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा चालान कटाने की कार्यवाही भी की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अतिक्रमण हटाने का यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। उन्होने कहा कि शहर के अन्य ऐसे सभी स्थानों पर जहां सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया गया है उन स्थानों को अतिक्रमण से मुक्त कराने हेतु प्रशासन द्वारा निरन्तर अभियान चलाया जायेगा।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी प्रत्युष सिंह, सीओ आशीष भारद्वाज, तहसीलदार नीतू डागर, एसएनए राजू नबियाल के साथ भारी मात्रा में पुलिस बल, नगर निगम की टीम आदि उपस्थित थे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)