Uttarakhand भीड़ जुटाने को राजनीतिक पार्टी ने मजदूर हायर किये, लेकिन मजदूरों ने पार्टी की पोल खोल दी
उत्तराखण्ड में आम आदमी पार्टी पहली बार चुनावी मैदान में उतर रही है, पर चुनावो से पहले पार्टी और विवादों का मानो चोली-दामन का साथ हो गया है। विवाद पार्टी को छोड़ने को तैयार नहीं हैं, पहले प्रदेश अध्यक्ष के इस्तीफे पर खूब विवाद मचा तो उसके बाद पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे कर्नल अजय कोठियाल का उत्तराखंड को तीन हिस्सों में बांटने के बयान पर बबाल हो गया। एक के बाद एक विवाद पार्टी से जुड़ते जा रहे हैं, अब एक नया विवाद सुर्खियों में हैं, जो पार्टी पर गम्भीर सवाल खड़ा भी करता है।
दरसल, आम आदमी पार्टी के सदस्यता अभियान में भीड़ बढ़ाने के लिए मजदूरों का सहारा लिया गया और मजदूरों से कहा गया कि उनको 400 रुपये और दोपहर का खाना खिलाया जाएगा। लेकिन दिहाड़ी और भोजन न मिलने से मजदूरों का पारा चढ़ गया और उन्होंने कार्यक्रम स्थल के बाहर हंगामा काट दिया।
इन मजदूरों ने बताया कि आम आदमी पार्टी के एक स्थानीय नेता उनको उधमसिंह नगर के लेवर अड्डे से ये बोलकर लाये कि आपको खाना और 400 रुपये दिए जाएंगे और आपको वहां बैठकर नारे लगाने है। बाकायदा उनके नाम और नम्बर भी लिए गए, लेकिन कार्यक्रम खत्म होने के बाद नेता उन लोगों को बिना पैसे दिए ही निकल गये। बस फिर क्या था, जो लोग कुछ देर पहले उनकी जय-जयकार के नारे लगा रहे थे, थोड़ी देर बाद मुर्दाबाद के नारे लगाने लग गए। ये तो एक हंगामे की तस्वीर है लेकिन दूसरी तस्वीर में पार्टी की महिला कार्यकर्ता ने ही जमकर बीच कार्यक्रम में हंगामा काट दिया।
आप के सीएम का चेहरा बने कर्नल अजय कोठियाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर रुद्रपुर पहुंचे थे। जहां आम आदमी पार्टी ने एक सदस्यता अभियान कार्यक्रम रखा था। जिसमें पार्टी से जुड़े पुराने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की अनदेखी करने पर मंच पर जगह नही दी गयी। इसे देख आप की नगर महिला कार्यकरणी अध्यक्षा का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। नगर महिला मोर्चा की अध्यक्ष राजकुमारी यादव का पारा सातवें आसमान पर क्या चढ़ा की पूरे कार्यक्रम में हंगामा खड़ा हो गया और उसने भरे कार्यक्रम में हंगामा शुरू कर दिया।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)