Uttarakhand आंचल ने दुग्ध उत्पादों के दाम में की भारी कमी, देखिए रेट लिस्ट
24 June. 2023. Nainital. दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा अपने आंचल उपभोक्ताओं के साथ ही देश विदेश से आ रहे पर्यटन को दृष्टिगत रखते हुए आंचल दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद दरों में कमी का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना अंतर्गत नैनीताल जनपद को 8 करोड़ 35 लाख की धनराशि एकमुश्त आंवटित किये जाने पर हेतु मंत्री दुग्ध विकास सौरभ बहुगुणा व मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी का समस्त दुग्ध उत्पादको एंव प्रबन्ध कमेटी द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।
उक्त जानकारी प्रदान करते हुए नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा द्वारा अवगत कराया गया कि प्रतिस्पर्धात्मक बाजार व उपभोक्ताओं के साथ साथ पर्यटन सीजन में अन्य प्रान्तों से आने वाले पर्यटक भी आंचल के स्वाद ले सकें, इस दृष्टि से हरेला पर्व से पूर्व दिनांक 25 जून से आंचल दुग्ध एवं उत्पादों की दरों में कमी का निर्णय संघ प्रबन्धन के सहयोग से लिया जा रहा है ।
उन्होने कहा कि आंचल उपभोक्ताओं के ही विश्वास का परिणाम है कि संस्था द्वारा प्रतिदिन एक लाख लीटर से अधिक दूध की खपत की जा रही है।
इनकी दरों में इतनी कमी की गई है
दूध में ₹2 प्रति लीटर
घी में ₹40 प्रति लीटर
मक्खन में ₹50 प्रति किलोग्राम
दही ₹17. 50 पैसा प्रति किलोग्राम
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)