Uttarakhand आप सीएम उम्मीदवार कर्नल कोठियाल को सेक्यूरिटी गार्ड की नौकरी मिल गई, टिफिन लेकर पहुंचे…..
आप के सीएम चेहरे कर्नल अजय कोठियाल को महिला एवं बाल विकास विभाग चंपावत में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी मिली है। अपना नियुक्ति पत्र लेकर कर्नल कोठियाल आज सचिवालय पहुंचे और वहाँ मौजूद लोगों को मिठाई खिलाते हुये कहा कि आज बड़ी खुशी का दिन है। कर्नल अजय कोठियाल को यह नियुक्ति ए स्क्वायर नामक आउटसोर्सिंग कंपनी के माध्यम से मिली है। मंगलवार को आप वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल हाथ में लंच बाक्स लेकर सचिवालय में नौकरी ज्वाइन करने पहुंचे। कर्नल अजय कोठियाल ने आउटसोर्सिंग करने वाली कंपनी पर नौकरी के नाम पर डोनेशन का धंधा चलाने का आरोप लगाया।
इस दौरान कर्नल कोठियाल ने बताया कि उन्हें महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग चंपावत में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी मिली है, कर्नल कोठियाल ने दस्तावेज भी पेश किए, जिसमें आउटसोर्सिंग कंपनी ने उनको चंपावत में गार्ड की नौकरी का ज्वाइनिंग लेटर भेजा है। कोठियाल ने बताया कि इसके लिए उनसे 25 हजार रुपये की डोनेशन ली गई है। एजेंसी से उन्हें 8,500 मासिक वेतन पर अपॉइंटमेंट लेटर जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों के साथ नौकरी के नाम पर कमीशनखोरी का अवैध पैसा आउटसोर्सिंग कंपनी वसूल रही है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को न्याय मिलने तक उनकी यह लड़ाई प्रदेश में जारी रहेगी, सरकार की नाक के नीचे इस तरह के कृत्य हो रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने यहां महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अपर सचिव वीके मिश्रा से मुलाकात की और अपना पक्ष रखा। अपर सचिव ने कहा है कि मामले की जांच की जाएगी।
दरअसल कर्नल अजय कोठियाल ने महिला एवं बाल विकास विभाग में ए स्क्वायर कम्पनी के जरिये नौकरी के लिए आवेदन किया था, जिस पर उन्हें चौकीदार यानी सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी के लिए कंपनी ने नियुक्ति पत्र भेज दिया। नियुक्ति पत्र के मुताबिक उन्हें 8,475 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। नौकरी देने के बदले कोठियाल से कंपनी ने डोनेशन भी लिया। बताया जा रहा है कि कंपनी के इस तरीके को उजागर करने के लिए कोठियाल ने यहां आवेदन किया था। इस मामले पर कंपनी का पक्ष अभी नहीं मिल पाया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)