Skip to Content

देहरादून में अमेरिका से आई मेल, भाजपा महिला नेता की कुर्सी गई, गिरफ्तार

देहरादून में अमेरिका से आई मेल, भाजपा महिला नेता की कुर्सी गई, गिरफ्तार

Closed
by June 14, 2021 News

देहरादून : 13 जून : अमेरिका से मेल आयी तो देहरादून में न केवल एक भाजपा नेत्री को न केवल अपनी कुर्सी से हाथ धोना पड़ा बल्कि अपने बेटों के साथ जेल की हवा भी खानी पड़ी। मामला कोविड से बीते दिनों clement town निवासी बुजुर्ग दंपती की संपत्ति कब्जाने का है। आज पुलिस ने इस मामले में महिला नेता समेत 4 लोगों को इस केस में गिरफ्तार किया है। मामले में भाजपा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा रीता गोयल को अनिश्चितकाल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

रविवार को सुरेश महाजन पुत्र स्वर्गीय गंडा मल महाजन निवासी अमेरिका से थाना क्लेमेंन्टाउन के ईमेल psclementownddn@gmail.com के माध्यम से सूचना दी गई कि रीना गोयल अपने पुत्रगण एवं अन्य परिजन द्वारा स्वर्गीय श्री डी0के0 मित्तल व उनकी पत्नी स्वर्गीय श्री सुशीला मित्तल निवासी गुरु नानक रोड सुभाष नगर क्लेमेंन्टाउन स्थित संपत्ति में घुसकर गैराज व शटर खोलकर आपराधिक एवं ट्रेस पास करने की कोशिश कर रहे हैं। वह उक्त भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर स्वर्गीय डी0के0मित्तल एवं उनकी पत्नी स्वर्गीय सुशीला मित्तल के नाम का ट्रस्ट बना रहे हैं। उनका मकसद उक्त भूमि में अतिक्रमण कर उक्त भूमि को कब्जा करने का है ।जिसके ई मेल प्रार्थना पत्र के आधार पर रीना गोयल एवं उसके पुत्र गण के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 110 / 2021 धारा 447/448 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया।

कुछ समय पूर्व ही कोविड से हुई मौत
उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय डी0के0 मित्तल एवं उनकी पत्नी स्वर्गीय सुशीला मित्तल जो कि गुरु नानक रोड सुभाष नगर क्लेमेंन्टाउन क्षेत्र में रहते थे जिनकी मृत्यु कुछ समय पूर्व कोविड-19 पॉजिटिव होने के कारण हो गई थी। इनकी आकस्मिक मृत्यु के उपरांत थाना क्लेमेंन्टाउन पुलिस को सूचना मिलने पर कि इनका कोई वारिस नही है जिसके उपरांत मृतक के परिजन सुरेश महाजन जो कि अमेरिका में निवास करते हैं के द्वारा सूचना दी गई थी जिनकी सूचना के आधार पर थाना क्लेमेंट टाउन पुलिस द्वारा कोई भूमि पर अवैध कब्जा न करें इसके चलते उक्त भूमि पर थाना क्लेमेंन्टाउन पुलिस द्वारा संपूर्ण संपत्ति पर सील कर कब्जे के संबंध में सूचना उच्च अधिकारी को पूर्व में प्रेषित की गई थी।

जबरन कब्जे का प्रयास
जिसके उपरांत रीना गोयल द्वारा दिनांक 12-06-2021 को अपने पुत्र गणों के साथ संयुक्त होकर उक्त भूमि पर अवैध रूप से प्रवेश कर भूमि पर अवैध कब्जा करने के आशय से भूमि पर भूमि पूजन किया गया एवं स्वर्गीय सुशीला मित्तल एवं डीके मित्तल के नाम का ट्रस्ट बनाया गया जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई। पुलिस द्वारा काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन ये लोग नहीं माने इनके द्वारा आपस में लड़ने मरने पर उतारू हो गए पुलिस द्वारा अन्य कोई चारा न देख कर उक्त व्यक्तियों को मौके पर धारा 151/107/116CRPC के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। साथ ही इनके द्वारा उनके द्वारा शासन द्वारा जारी कोविड-19 लॉक डाउन का उल्लंघन के अंतर्गत दिए गए दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया गया जिनके विरुद्ध कोविड-19 के अंतर्गत भी मु0 अ0 सं0 108/2021 धारा 188/269/270भादवि व 51B आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया उक्त सभी अभियुक्तों को आज माननीय न्यायालय पेश किया गया।

नाम पता अभियुक्त गण
1-रीना गोयल पत्नी संजय धीमान निवासी C-13 टर्नर रोड क्लेमेंन्टाउन देहरादून*
2-लव्या गोयल पुत्र संजय धीमान निवासी C-13 टर्नर रोड क्लेमेंन्टाउन देहरादून*

 3-ऋषभ गोयलपुत्र संजय धीमान निवासी C-13 टर्नर रोड क्लेमेंन्टाउन देहरादून*

 4-अनुज सैनी पुत्र रोहतास सैनी निवासी भगवानपुरा जनपद हरिद्वार

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media