
Uttarakhand किशोर के यौन उत्पीड़न पर युवती को जेल, जांच में सामने आई थी चौकाने वाली बात
उत्तराखंड के देहरादून में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, यहां पहले एक युवती ने पुलिस में शिकायत कर बताया था कि उसके साथ 22 साल के एक युवक ने दुष्कर्म किया है और वह 5 माह की गर्भवती है। इसके बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पता लगा कि युवती जिस पर आरोप लगा रही है वह 22 साल का नहीं बल्कि 14 साल का एक लड़का है। जांच में यह भी पता चला है कि युवती ने ही लड़के का यौन शोषण किया है। इसके बाद पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि 29 दिसंबर को शहर कोतवाली में एक मामला दर्ज हुआ था, इस मामले में पुलिस को एक युवती की तरफ से शिकायत की गई थी कि उसके मोहल्ले में एक 22 साल के युवक ने उससे शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म किया। युवती ने बताया कि युवक उसी के पड़ोस में रहता है और शुरुआत में उनकी जान पहचान हो गई जिसके कारण आगे चलकर 22 साल के युवक ने उसका दुष्कर्म किया। युवती ने बताया कि वह 5 माह की गर्भवती है और युवक के घर वाले उसे गर्भपात करवाने का दबाव डाल रहे हैं, इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।
आरोपी युवक के घरवालों ने पुलिस को बताया कि युवक की उम्र सिर्फ 14 साल है। इस संबंध में युवक के परिजनों ने पुलिस के सामने प्रमाण भी रखे, जांच में यह भी सामने आया कि नाबालिक लड़के ने युवती को किसी तरह का झांसा नहीं दिया था। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि उल्टा ही युवती ने ही 14 साल के लड़के का यौन शोषण किया था। इसके बाद पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पोक्सो एक्ट में ये अपनी तरह का पहला मामला है जहां किसी युवती को यौन शोषण के मामले में जेल भेजा गया है। Cover Photo is representative only.
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)