उत्तराखंड से 2 अलकायदा आतंकी समेत कुल 8 आतंकवादी गिरफ्तार, युवाओं को प्रभावित कर आतंक के रास्ते पर धकेल रहे थे
11 Oct. 2022. Dehradun. उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधी दस्ते ने एक अभियान चलाकर 8 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 2 आतंकवादी उत्तराखंड के हरिद्वार इलाके से गिरफ्तार किए गए हैं। यह आतंकवादी अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट और जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश संगठन से जुड़े हुए हैं, अपने-अपने इलाकों में ये आतंकवादी कट्टरवादी युवाओं को खोज कर उनको आतंक की राह पर धकेल रहे थे और गजवा ए हिंद की विचारधारा को फैला रहे थे।
इन आतंकवादियों को उत्तर प्रदेश एटीएस ने यूपी के सहारनपुर और शामली और उत्तराखंड के हरिद्वार इलाके से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आतंकियों में सहारनपुर के लुकमान, कारी मुख्तार, कामिल, नवाजिश अंसारी और मो. अलीम, शामली के शहजाद और उत्तराखंड के मुदस्सिर और अलीनूर शामिल हैं। अलीनूर हरिद्वार में छिपकर रह रहा था। वह मूल रूप से बांग्लादेश का नागरिक है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए की टीम ने इसी साल मार्च से अगस्त के बीच में मध्य प्रदेश से इन दोनों संगठनों के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था, उनसे पूछताछ करने के बाद एटीएस की टीम ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से 8 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह दोनों संगठन भारत के सीमावर्ती इलाकों में अपनी पैठ बढ़ा रहे हैं और वहां मौजूद कट्टरवादी युवाओं को भड़का कर उन्हें गजवा ए हिंद की विचारधारा में शामिल कर रहे हैं, साथ ही ये दोनों संगठन सीमावर्ती इलाकों में मौजूद मदरसों में भी अपनी पैठ बढ़ा रहे हैं। प्राथमिक जानकारी के अनुसार यह लोग अपने संगठन को मजबूत करने के लिए यहां अपने अपने इलाकों में चंदा भी एकत्र करते थे।
इस गिरफ्तारी के बाद हरिद्वार में सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं, यहां अब खुफिया एजेंसियों के द्वारा गिरफ्तार किए गए दो आतंकियों के संपर्क और उनके द्वारा प्रभावित किए गए युवाओं की खोजबीन शुरू कर दी गई है।
Report: Om Singh Negi, Dehradun
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)