Uttarakhand सिक्यूरिटी गार्ड पर होटल में ले जाकर महिला पत्रकार से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
देहरादून के एक निजी अस्पताल में बतौर सिक्योरिटी गार्ड काम करने वाले एक युवक पर बिजनौर जनपद की महिला पत्रकार के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। नगर कोतवाली पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, आरोपी कर्मचारी इन दिनों हरिद्वार में तैनात है। खास बात ये है कि महिला पत्रकार की शिकायत के बाद आरोपी जेल भी जा चुका था, लेकिन बाहर आने के बाद फिर से महिला पत्रकार को झांसे में लेकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया।बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र की रहने वाली युवती पेशे से पत्रकार है। पिछले साल उसकी मुलाकात देहरादून के एक नामी हॉस्पिटल में सिक्योरटी गार्ड की नौकरी कर रहे अरविंद चौहान निवासी बाढ़ो बधाऊ गड़ो, चकराता देहरादून से हुई थी। बातचीत के बाद प्रेम प्रसंग होने पर अरविंद ने शादी का झांसा देकर हरिद्वार, ऋषिकेश, नरेंद्र नगर के अलग-अलग होटलों में ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। उसके बाद में शादी से इनकार कर दिया। युवती ने अरविंद चौहान के खिलाफ मुनिकी रेती थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था।
अरविंद ने युवती के खिलाफ मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जेल से छूटने के बाद अरविंद के एक दोस्त नेत्रपाल ने दोनों को हरिद्वार बुलाया। माफी मांगने पर दोनों के बीच सुलह हो गई। आरोप है कि यहां अरविंद उसे एक होटल में ले गया और फिर से उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में शादी से मना कर दिया। युवती ने मुनिकी रेती थाने पहुंचकर आपबीती बताई। तब पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर मामला हरिद्वार भेज दिया। शहर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही पीड़िता के बयान लेकर जांच आगे बढ़ाई जाएगी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)