Skip to Content

उत्तराखंड में यहां बाजार में लगी भीषण आग, पुलिस बूथ और 12 दुकानें पूरी तरह जल कर खाक

उत्तराखंड में यहां बाजार में लगी भीषण आग, पुलिस बूथ और 12 दुकानें पूरी तरह जल कर खाक

Closed
by March 12, 2024 News

12 March. 2024. Pauri. सतपुली बाज़ार में देर शाम को भीषण आग लग गयी। सतपुली चैराहे के पास सोमवार रात करीब 8.15 बजे आग से पुलिस बूथ और 12 दुकानें पूरी तरह जल गई। आग एक दुकान में शोर्ट सर्किट के चलती लगी और देखते ही देखते आसपास की कई दुकानों में फ़ैल गयी।

जानकारी के मुताबिक आग में 11 दुकानें जलकर हुई राख हो गयी। ज्यादातर दुकाने सब्जी के खोखे थे। सतपुली चैराहे के पास सोमवार रात करीब 8.15 बजे आग से पुलिस बूथ और 12 दुकानें पूरी तरह जल गई। आगजनी में लगभग एक करोड़ रुपए की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

हालांकि, किसी भी प्रकार की मानव क्षति नहीं हुई है। प्रथम दृष्टा घटना शॉर्ट सर्किट से बताई जा रही है। सतपुली में फायर स्टेशन न होने के कारण आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जा सका। स्थानीय लोगों ने बाल्टियों में पानी भरकर आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस आग में कोई जन हानि नहीं हुयी।

हालाँकि जानकारी के मुताबिक आग से दुकानों में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। सतपुली पुलिस, फायर सर्विस और एसडीआरएफ ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आगजनी में इन लोगों को हुआ नुकसान

1.दीपक पंवार पुत्र जमुना प्रसाद दुकान कॉस्मेटिक दुकान

2. मनोज नैनवाल निवासी सतपुली, कॉस्मेटिक की दुकान

3. युसूफ पुत्र यामिन, नाई की दुकान

4. इरफान पुत्र मोहम्मद उमर, फल विक्रेता

5. नईम पुत्र बाबू, फल विक्रेता

6. मोहम्मद राजा पुत्र इमामुद्दीन, फल विक्रेता

7. नईम पुत्र अब्दुल रशीद, हैंडलूम की दुकान

8. राजेंद्र प्रसाद बौंठियाल, कापी-किताब की दुकान ,

9. हसीब, फर्नीचर की दुकान

10. दीपक डबराल पुत्र शालिग्राम, घड़ी की दुकान

11. सशांक घिल्डियाल, टूर एंड ट्रैवल

12. छोटू गुप्ता पुत्र मैहर चंद गुप्ता, कॉस्मेटिक की दुकान।

13. पुलिस बूथ

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media