उत्तराखंड में यहां लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान, आस-पास के लोग आ गए दहशत में
27 Nov. 2023. Rishikesh. उत्तराखंड के ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला रोड पर एक गोदाम में भीषण आग लग गई, आग इतनी भीषण थी कि आसपास के लोग दहशत में आ गए। गोदाम के साथ लगे हुए दूसरे प्रतिष्ठानों में आग फैलने की शंका को देखते हुए लोगों में ज्यादा दहशत मच गई, फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को आग पर काबू का करने में काफी समय लग गया।
दरअसल आज सवेरे लक्ष्मण झूला रोड पर एक टायर के गोदाम से धुआं उठते हुए देखा गया, थोड़ी देर में आग ने काफी विकराल रूप ले लिया, गोदाम के आसपास मौजूद मकान और प्रतिष्ठानों में आग फैलने के खतरे को देखते हुए लोगों में दहशत मच गई। इस घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन टायर का गोदाम होने के कारण आग ने काफी विकराल रूप ले लिया था। इस आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है, यह फैक्ट्री काफी दिनों से बंद पड़ी हुई थी, गोदाम में पुरानी रबड़ के टायरों की स्क्रैप रखी हुई थी, गोदाम के मालिक कृष्ण कुमार सिंघल ने बताया की गोदाम काफी समय से बंद पड़ा हुआ था और गोदाम में पुरानी रबड़ के टायरों की स्क्रैप रखी हुई थी, आग किस कारण से फैली इसकी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस आग से गोदाम में लाखों का नुकसान हो गया।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)