हल्द्वानी और नैनीताल में हो रहे हैं वाहनों के खूब चालान, आप भी रहें सावधान, ये खबर पढ़ें
24 April. 2024. Nainital. जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा दिये गये निर्देशों के कम में हल्द्वानी एवं नैनीताल में चिन्हित नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के विरुद्ध परिवहन विभाग द्वारा दिनांक 22.04.2024 को हल्द्वानी नगर एवं नैनीताल नगर में सघन प्रवर्तन कार्यवाही की गयी एवं कुल 73 वाहनों के चालान किये गये। सभी प्रवर्तन दलों को लगातार नो पार्किंग जोन में प्रवर्तन कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
हल्द्वानी- नैनीताल मार्ग पर सड़क दुर्घटनाओं के दृष्टिगत सड़क किनारे खड़े सभी स्कूल बसों, रोडवेज सहित अन्य बसें एवं भार वाहन को निर्देशित किया गया है कि वे तत्काल अपने वाहनों को स्वयं के पार्किंग स्थल पर पार्क करें, सड़क किनारे पाये जाने पर जिलाधिकारी महोदया द्वारा दिये गये निर्देशों के कम में उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध अधिकतम जुर्माने की कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)