Skip to Content

Video शिकार के लिए लगाया था फंदा, फंस गया तेंदुआ, तेंदुए को बचाया पर अब शिकारी की हो रही तलाश

Video शिकार के लिए लगाया था फंदा, फंस गया तेंदुआ, तेंदुए को बचाया पर अब शिकारी की हो रही तलाश

Closed
by December 20, 2020 News

चम्पावत, उत्तराखंड – सीमान्त खटीमा वन रेंज के टनकपुर छीनीगोठ ग्रामीण इलाके में जंगल से लगी सरहद में शिकार के लिए लगाए फंदे में गुलदार के फसने से वन विभाग में हड़कंप मच गया।स्थानीय ग्रामीण की सूचना पर आनन फानन में वन विभाग खटीमा के रेंजर राजेन्द्र मनराल अपनी टीम के साथ छीनीगोठ इलाके में पहुँच गए।वन अधिकारियो ने जब क्लच वायर के तार के फंदे में फंसे गुलदार की जांच की तो गुलदार कमर व पैर में दो से तीन फंदों में फसा पाया गया।वही गुलदार जहां फंदे में फंसे होने की वजह से घायल हो गया था।

वही एसडीओ खटीमा उप वन प्रभाग बाबू लाल द्वारा गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने को हल्द्वानी से डॉक्टर को बुलाया गया।जिसके बाद हल्द्वानी से आई एक्सपर्ट टीम द्वारा फंदे में फसे गुलदार को ट्रेंकुलाइज किया गया।साथ ही गुलदार के कमर व पैरों में फंसे फंदों को काट उसे पिंजरे में इलाज हेतु हल्द्वानी रेस्क्यू सेंटर ले जाया गया है।वन विभाग की टीम को मौके पर तीन से चार शिकार हेतु क्लच वायर के फंदे पाए गए।वही गुलदार जहां पर फंसा था वहां पर लगे खेत की देखरेख करने वाले व्यक्ति को भी वन विभाग की टीम ने पूछताछ हेतु हिरासत में लिया है।साथ ही इस मामले में अज्ञात के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया।

खटीमा उपवन प्रभाग खटीमा के एसडीओ बाबू लाल के अनुसार इस प्रकरण में शिकार के लिए लगाए गए फंदों की जांच की जा रही है।जांच उपरांत दोषियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।फिलहाल एक व्यक्ति पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया है।साथ ही अज्ञात कर तहत वन अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वीडियो देखें….

उधम सिंह नगर से सुरेन्द्र कुमार गुप्ता

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media