केदारनाथ में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पायलट समेत 7 लोगों की मौत, घटना की जांच के आदेश
18 Oct. 2022. Rudraprayag. केदारनाथ में एक निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है, यह हादसा केदारनाथ के नजदीक गरुड़चट्टी में हुआ है, हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है। हेलीकॉप्टर में 6 लोग और एक पायलट सवार थे, राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस हादसे में सभी 7 लोगों की मौत हो गई है, स्थानीय प्रशासन की ओर से भी 7 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है, इसमें 3 महिलाएं और 4 पुरुष हैं। आगे आप घटनास्थल की तस्वीरें और वीडियो देख सकते हैं….
हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ बेस कैंप से नारायण कोटि-गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी, हेलीकॉप्टर में सवार यात्री गुजरात, तमिलनाडु और महाराष्ट्र के बताए जा रहे हैं। यह सभी यात्री केदारनाथ के दर्शन कर वापस लौट रहे थे, केदारनाथ से 2 किलोमीटर पहले इनका हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटना पर दुख व्यक्त किया है, वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया है और घटना के जांच के आदेश दिए हैं।
अपर सचिव तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी नागरिक उड्डयन सी रविशंकर ने मीडिया को जानकारी दी कि मंगलवार को केदारनाथ से गुप्तकाशी कोे जा रहे आर्यन एविएशन हेलीकॉप्टर कंपनी के हेलीकॉप्टर क्रैश दुर्घटना में पायलट सहित 7 लोगों की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है। दुर्घटना मंगलवार को प्रातः लगभग 11ः40 बजे हुई। मृतकों में पायलट कैप्टन अनिल (मुंबई निवासी) सहित कुल 07 यात्री थे। इनमें से तीन यात्री गुजरात, एक यात्री कर्नाटक तथा एक यात्री झारखण्ड से था। एक अन्य यात्री की जानकारी अभी एकत्रित की जा रही है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नागरिक उड्डयन ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की पूरी जानकारी जांच के बाद ही प्राप्त होगी। जिलाधिकारी स्तर पर जांच बिठाई गई है। एसडीआरएफ तथा पुलिस की टीम द्वारा घटनास्थल पर रेस्क्यू व रिकवरी ऑपरेशन संचालित किया जा रहा है। इस अवसर पर सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी भी उपस्थित थे।
मृतकों के नाम
1.पूर्वा
2.उर्वी
3.कृति
4.सुजाता
5.प्रेम कुमार
6.काला
7. पायलट अनिल सिंह
प्रथमदृष्टया घटना का कारण खराब मौसम माना जा रहा है, केदारनाथ में बर्फबारी भी हो रही है, आगे देखिए वीडियो…
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)