चारधाम यात्रा पर पहुंचे उपराष्ट्रपति का हाथ कड़ी सुरक्षा के बीच एक बच्चे ने पकड़ लिया, फिर क्या हुआ, पढ़िए
27 Oct. 2023. Rudraprayag/ Chamoli. देश के उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे के लिए गुरुवार को देहरादून पहुंचे, इसके बाद शुक्रवार को उपराष्ट्रपति ने गंगोत्री धाम के साथ-साथ केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के दर्शन भी किये, गंगोत्री धाम में दर्शन से वापस जाते वक्त कड़ी सुरक्षा के बीच उपराष्ट्रपति का हाथ एक बच्चे ने पकड़ लिया। इसके बाद जो हुआ वह जानकर आपको भी खुशी होगी।
गंगोत्री धाम में हुआ वाकया आपको बाद में बताते हैं, उससे पहले आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गंगोत्री धाम के दर्शन करने के साथ-साथ केदारनाथ और बद्रीनाथ के भी दर्शन किए। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज शुक्रवार को बद्रीनाथ धाम पहुंच कर बद्री विशाल के दर्शन किए। आज वायु सेना के विशेष विमान से सुबह 10ः30 बजे वे बद्रीनाथ पहुंचे। इसके बाद बद्रीनाथ मंदिर में पूजा और दर्शन किए।
वहीं उपराष्ट्रपति भारत सरकार जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को बाबा केदारनाथ धाम पहुँच कर बाबा के दर्शन भी किए। उप राष्ट्रपति ने बाबा केदारनाथ का रूद्राभिषेक एवं जलाभिषेक कर की देश की खुशहाली एवं जनकल्याण की कामना की। इस अवसर पर राज्यपाल ले.जन. (से.नि.) गुरमीत सिंह भी उनके साथ रहे। राज्यपाल ने उन्हें केदार पुरी में चल रहे पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों की जानकारी दी।
केदारनाथ भ्रमण पर पहुचें उपराष्ट्रपति, भारत सरकार जगदीप धनखड़ करीब 9ः15 बजे वायु सेना के हेलीकॉप्टर से वीआईपी हैलीपैड़ पर पहुचें। यहाँ राज्यपाल ले.जन. (से.नि.) गुरमीत सिंह, मौजूद थे मंदिर समिति, तीर्थ पुरोहित समाज ने परंपरागत मंत्रोच्चारण एवं रूद्राक्ष की माला पहना कर उनका स्वागत किया। साथ ही बाबा केदारनाथ का वस्त्र बाघंबर ओढ़ा कर उनका सम्मान किया। जिसके बाद उन्होंने मंदिर में प्रवेश कर सपत्नी डाॅ. सुदेश धनखड़ बाबा केदारनाथ का रूद्राभिषेक व जलाभिषेक एवं विशेष पूजा-अर्चना कर देश के उत्थान एवं जन कल्याण की कामना की। करीब 30 मिनट की पूजा अर्चना कर उन्होंने बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद राज्यपाल ले.जन. (से.नि.) गुरमीत सिंह ने उन्हें केदारपुरी में चल रहे पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर उप राष्ट्रपति ने कहा कि बाबा केदारनाथ धाम में अपार शांति का अनुभव हो रहा है। यहां के व्यंगम दृश्य मंत्रमुग्ध करने वाले हैं। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों का अभिवादन किया। साथ ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा धाम में कठिन परिस्थितियों में किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की।
वही गंगोत्री धाम में दर्शन पूजा कर जब उपराष्ट्रपति वापस जा रहे थे तो कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एक बच्चे ने उपराष्ट्रपति का हाथ पकड़ लिया, उपराष्ट्रपति का हाथ पड़कर बच्चा अपने पापा से बोला कि पापा जल्दी फोटो खींचो, यह देखकर उपराष्ट्रपति भी रुक गए और उपराष्ट्रपति ने कहा कि ‘हां भाई खींचो, फोटो खींचो’ पूरे वाकए को देखकर वहां मौजूद लोगों में भी काफी खुशी का माहौल देखा गया।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)