Uttarakhand टिहरी झील में गिरी कार, ग्रामप्रधान पति सहित 3 लोग सवार थे, 2 शव बरामद
Dehradun, 18 September : शुक्रवार शाम उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़-स्यांसु मोटर मार्ग पर स्यांसु पुल से 100 मीटर पहले UK 09A 0446 नंबर बेकाबू कार टिहरी झील में गिर गई। कार दुर्घटना की जानकारी तब मिली जब कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने कार की नंबर प्लेट और बोनट का एक हिस्सा सड़क पर गिरा व पैराफिट का एक हिस्सा टूटा हुआ देखा। कार करीब 30 से 40 मीटर खाई में गिरने के बाद झील में समाई है। मौके पर एसडीआरएफ ने भी सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था। हालांकि अंधेरा होने के कारण सर्च करने में दिक्कत आ रही थी।
राजस्व विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कार में टिहरी जनपद के स्यांसू गांव के प्रधान के पति शीशपाल, दरवालगांव निवासी सोनवीर उर्फ सोनू तथा टिहरी के ल्वारका निवासी मुंशी सवार थे। कार सवार सभी लोगों का देर रात तक भी कुछ पता नहीं चल पाया। एसडीआरफ, पुलिस की टीम द्वारा देर रात तक रेस्क्यू अभियान चलाया गया। शनिवार सुबह फिर रेस्क्यू टीम ने मौके पर रेस्क्यू अभियान चलाया। प्रातः ही SDRF की रेस्क्यू टीम को और प्रभावी तौर पर सर्च ऑपरेशन के लिए ऋषिकेश, ढालवाला पोस्ट से डीप डाइविंग टीम को भी घटनास्थल हेतु रवाना किया गया है। SDRF के विशेषज्ञ गोताखोरों द्वारा झील के तह तक सर्चिंग की गई। खोज के दौरान SDRF की डीप डाइविंग टीम के गोताखोरों ने दो शव को बाहर निकाला। बताया गया कि शव शीशपाल और मुंशी के हैं। लापता सोनू की तलाश जारी है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)