नैनीताल में क्रिकेटर मोहम्मद शमी के सामने हुआ एक कार एक्सीडेंट, फिर उन्होंने जो किया उसकी हो रही खूब तारीफ
26 Nov. 2023. Nainital. भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी शनिवार को नैनीताल की ओर जा रहे थे तभी नैनीताल से कुछ पहले उनकी कार के सामने एक दूसरी कार का एक्सीडेंट हो गया। कार सड़क से फिसल कर सड़क किनारे लुढ़क गई, इस घटना का वीडियो क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है। दरअसल क्रिकेटर मोहम्मद शमी नैनीताल की ओर जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया।
जैसे ही मोहम्मद शमी की कार के सामने एक दूसरी कार का एक्सीडेंट हुआ, मोहम्मद शमी ने अपनी गाड़ी रोक दी। इसके बाद मोहम्मद शमी ने अपने साथियों के साथ नीचे उतरकर दुर्घटनाग्रस्त कार से यात्री को बाहर निकाला, मोहम्मद शमी ने न सिर्फ उसे बाहर निकाला बल्कि मौके पर ही उसकी प्राथमिक चिकित्सा की गई। वीडियो में मोहम्मद शमी घायल यात्री के पट्टी बांधते हुए नजर आ रहे हैं, मोहम्मद शमी के इस काम की काफी प्रशंसा की जा रही है।
दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हाल ही में विश्व कप खत्म होने के बाद अपनी थकान मिटाने के लिए नैनीताल पहुंचे हुए थे, इसी दौरान मोहम्मद शमी जब शनिवार को नैनीताल की ओर जा रहे थे तो नैनीताल से ठीक पहले यह हादसा हो गया। शमी ने तुरंत अपनी कार से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त कार से चालक को बाहर निकाला और घायल चालक को प्राथमिक चिकित्सा भी दी गई, हालांकि इस घटना में यात्री को बहुत ज्यादा चोट नहीं आई है लेकिन मौके पर मोहम्मद शमी के द्वारा दिखाई गई तत्परता के कारण घायल यात्री को समय पर प्राथमिक चिकित्सा मिल गई। शमी के द्वारा इस घटना का वीडियो जब अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया गया तो शमी के द्वारा तत्परता से उठाए गए कदम की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)