Uttarakhand : 12 साल का बच्चा बचा लाया डूबते व्यक्ति को, लोग तमाशबीन बने रहे, बहादुरी पुरस्कार की मांग
उत्तराखंड में एक 12 साल का बच्चा डूबते हुए व्यक्ति को बचा कर ले आया, जबकि वहां खड़े लोग तमाशा देख रहे थे। बताया जा रहा है कि कई लोग तो इस दौरान वीडियो बना रहे थे, इस घटना के बाद अब इस 12 साल के बच्चे को बहादुरी पुरस्कार देने की मांग जोर पकड़ रही है। इस संबंध में अब उत्तराखंड बाल कल्याण आयोग की ओर से इस बच्चे को बहादुरी पुरस्कार देने की मांग की गई है।
यह घटना उत्तराखंड के रामनगर की है, यहां मानसिक रूप से तनाव में आए एक व्यक्ति रवि कश्यप ने बाईपास पुल से कोसी नदी में छलांग लगा दी, रवि कश्यप डूबने लगा, वहां मौजूद लोग चिल्लाने लगे लेकिन किसी ने आगे बढ़कर कोई कदम उठाने की नहीं सोची। कई लोग तो इस दौरान वीडियो बना रहे थे, इसी दौरान वहां से आठवीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र सनी गुजर रहा था, सनी ने बिना देरी किए नदी में छलांग लगा दी। कुछ दूरी तक तैरने के बाद सन्नी डूबते हुए व्यक्ति को बचा कर ले आया, यह घटना पूरे उत्तराखंड में चर्चा का विषय बनी हुई है। अब लोग मांग कर रहे हैं कि सनी को बहादुरी पुरस्कार दिया जाए, इस संबंध में राज्य बाल कल्याण आयोग की तरफ से एक पत्र भी लिखा गया है।
बताया जा रहा है कि रवि कश्यप नाम का व्यक्ति मानसिक तनाव में था, वह नदी में कूद गया, इस दौरान लोगों ने पुलिस को सूचना जरूर दी लेकिन अपनी ओर से कोई कदम उठाना मुनासिब नहीं समझा। घटना के समय अगर 12 साल का सनी वहां से नहीं गुजर रहा होता तो पुलिस के आने तक रवि कश्यप नाम का व्यक्ति बह कर काफी दूर चला गया होता और शायद वह जिंदा भी नहीं बचता। इस सब को देखते हुए पूरे इलाके में सनि की बहादुरी के चर्चे हो रहे हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)