9 महीने के बच्चे ने 6 दिन में हराया कोरोना वायरस को, उत्तराखंड में अस्पताल से ठीक होकर डिस्चार्ज
जहां उत्तराखंड सहित पूरे देश में कोविड-19 महामारी के कारण हाहाकार मचा हुआ है, वहीं राज्य में एक 9 महीने के बच्चे ने इस वायरस को सिर्फ 6 दिन में हरा दिया। 9 महीने के बच्चे में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद बच्चे को अस्पताल में भर्ती किया गया। सिर्फ 9 महीने के होने के कारण बच्चे के साथ उसकी मां को भी रहने की इजाजत दी गई, इलाज के दौरान मां अपने बच्चे को दूध पिलाती रही, विशेषज्ञों का कहना है कि मां के दूध में बीमारियों से लड़ने की विशेष ताकत होती है, शायद यही वजह रही होगी कि 9 महीने का बच्चा सिर्फ 6 दिन में ठीक हो गया।
यह मामला देहरादून का है यहां भगत सिंह कॉलोनी में एक व्यक्ति जमात से लौटा था, व्यक्ति में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई, जिसके बाद व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। इस व्यक्ति की पत्नी में तो कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि नहीं हो पाई, लेकिन 9 महीने के छोटे बच्चे की रिपोर्ट कोरोनावायरस संक्रमण के लिए पॉजिटिव आई। जिसके बाद बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया, बच्चे के साथ उसकी मां को भी रहने की इजाजत दी गई, इस बच्चे ने सिर्फ 6 दिन में कोरोना वायरस संक्रमण को मात दे दी। बच्चे की लगातार दो रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसको डिस्चार्ज किया जा रहा है। सबसे कम समय में उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण को मात देने वाला यह बच्चा बन गया है, इससे पहले एक प्रशिक्षु आईएफएस को सिर्फ 7 दिन में कोरोनावायरस संक्रमण से निजात मिल गई थी।अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)