खुशखबरी, उत्तराखंड में दो राजमार्गों को जोड़ने वाली 910 मीटर लंबी सुरंग आरपार, इंजीनियर और मजदूरों में खुशी की लहर
31 Oct. 2023. Rudraprayag. उत्तराखंड में ऑल वेदर सड़क प्रोजेक्ट के तहत बनाई जा रही एक 910 मीटर की सुरंग को सफलतापूर्वक आर-पार कर लिया गया है। सोमवार शाम को यह 910 मीटर लंबी सुरंग पहाड़ी के आर पार हो गई, इसके बाद यहां काम कर रहे इंजीनियर और मजदूरों में खुशी की लहर छा गई। उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के लिए यह सुरंग काफी क्रांतिकारी साबित होने वाली है, सुरंग के बन जाने के बाद इस इलाके में न सिर्फ आवाजाही में मदद मिलेगी बल्कि कई नए गांव भी सड़क से जुड़ पाएंगे।
दरअसल रुद्रप्रयाग जिले में भारत सरकार की ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग और रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने के लिए एक 910 मीटर लंबी सुरंग बनाई जा रही थी जो सोमवार शाम को आर पार हो गई। यहां काम कर रहे इंजीनियरों और मजदूरों ने यह कारनामा तय समय से 2 महीने पहले ही पूरा कर दिखाया है। बताया गया है कि इस सुरंग के निर्माण में 150 मजदूर दो पालियों में लगातार काम कर रहे थे, सुरंग के निर्माण में विस्फोटों का बहुत कम उपयोग किया गया है। अब सुरंग के अंदर दूसरे चरण के कार्य किए जाएंगे, जिसमें सुरंग के अंदर सड़क निर्माण व अन्य निर्माण कार्य शामिल हैं।
इस सुरंग का निर्माण भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी ने किया है और दिसंबर 2022 में सुरंग निर्माण की शुरुआत की गई थी। इसी परियोजना के तहत अलकनंदा नदी में एक पुल का निर्माण कार्य भी जोरों पर है, बताया गया है कि पुल का निर्माण 2025 के शुरुआती महीनों में पूरा कर लिया जाएगा।
सुरंग के द्वारा ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग और रुद्रप्रयाग गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग के आपस में जुड़ जाने से चार धाम यात्रा करने वाले यात्रियों के समय में बचत होगी, वहीं रुद्रप्रयाग जिले में चार धाम यात्रा के समय में लगने वाले ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी इसके साथ ही कई स्थानीय गांव भी सड़क से जुड़ जाएंगे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)