उत्तराखंड में यहां सत्यापन अभियान के दौरान 80 लोग गिरफ्तार, सुर्खियों में है राज्य में सत्यापन अभियान
31 May. 2023. Rudrapur. उत्तराखंड के हर शहर में आजकल बड़े पैमाने पर सत्यापन अभियान चल रहा है, यहां शहर में दुकान लगाने वालों, फड़ लगाने वालों और दूसरा व्यवसाय करने वालों का सत्यापन किया जा रहा है। प्रशासन और पुलिस मिलकर इस सत्यापन अभियान को अंजाम दे रहे हैं। प्रशासन की ओर से बताया जा रहा है कि यह सत्यापन अभियान संदिग्ध व्यक्तियों और आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को रोकने के लिए और उनकी पहचान करने के लिए किया जा रहा है।
सत्यापन के दौरान कई जगह पर इस तरह का व्यवसाय करने वालों के कागजात सही नहीं पाए जा रहे हैं या उनके पास उनके मूल निवास प्रमाण पत्र और मूल निवास के स्थान से जारी कोई चरित्र प्रमाण पत्र नहीं है, ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और उनके द्वारा लगाए गए अस्थाई दुकानों और फड़ों को भी नष्ट किया जा रहा है।
इसी कड़ी में उधमसिंहनगर पुलिस की सत्यापन अभियान के अंतर्गत बड़ी कारवाई की गई है, 80 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार किया गया है।
क्षेत्राधिकारी सितारगंज के निर्देशन में दिनांक 30 मई 2023 को थाना पुलभट्टा पुलिस द्वारा ग्राम सिरौली कला व ग्राम सतुईया नई आबादी क्षेत्र में लगभग 230 लोगों का सत्यापन किया।
इस दौरान बिना सत्यापन कराए, बिना वोटर आईडी के रह रहे 25 महिला व 55 पुरुषों सहित कुल 80 लोगों को गिरफ्तार करते हुए थाने लाया गया, जहां उक्त लोगों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई।
प्रशासन की ओर से बताया गया है कि सत्यापन न कराने वाले लोगों के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा। दरअसल सरकारी और सार्वजनिक जमीनों पर गैर कानूनी अवैध निर्माण पर कार्रवाई के बाद अब उत्तराखंड में सत्यापन अभियान काफी सुर्खियों में है राज्य के तकरीबन हर जिले में बाहर से आकर कई लोग अपना व्यवसाय कर रहे हैं, इनमें से कई लोगों के मूल स्थान तक का पता नहीं है, कई लोगों के पास अपने मूल स्थान से जारी किसी तरह का कोई चरित्र प्रमाण पत्र भी नहीं है और कई जगह पर बांग्लादेश से आकर भी लोगों के बसने की जानकारी सामने आ रही है, ऐसे में उत्तराखंड में सत्यापन अभियान आजकल काफी सुर्खियों में है और इसे स्थानीय लोगों का भी पूरा समर्थन मिल रहा है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)