हरिद्वार में एक हफ्ते में 75 लोग गिरफ्तार, 1293 लोगों पर कार्रवाई, चारधाम यात्रियों पर खास नजर, आप भी रहें सावधान
9 May. 2023. Haridwar. उत्तराखंड की चार धाम यात्रा के लिए आने वाले अधिकतर यात्री हरिद्वार से होकर गुजरते हैं, और अगर आप भी हरिद्वार आ रहे हैं या हरिद्वार से होकर चार धाम की यात्रा के लिए जा रहे हैं तो आपको काफी सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि यहां पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 1 हफ्ते में करीब 75 लोगों को गिरफ्तार किया है।
प्रचलित चारधाम यात्रा के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान, मिशन मर्यादा को सफल बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के निर्देशन पर काम कर रही हरिद्वार पुलिस धार्मिक स्थलों पर शराब/हुक्का पीकर हुड़दंग मचाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर मर्यादा का पाठ पढ़ा रही है।
सप्ताह भर के भीतर हरिद्वार पुलिस द्वारा अभी हरिद्वार शहर में अशांति एवं सार्वजनिक स्थानों पर नशा आदि करने वाले अभी तक 1293 लोगों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई, जिनमें से 75 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए लगभग साढ़े तीन लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया।
ऐसे में अगर आप हरिद्वार होते हुए चार धाम की यात्रा पर जा रहे हैं या हरिद्वार की यात्रा पर आ रहे हैं, तो सावधान रहें, क्योंकि यहां मिशन मर्यादा चला रही हरिद्वार पुलिस इस वक्त पर काफी सख्त है और लगातार मर्यादा भंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)