Uttarakhand : 4 जिलों के एसपी समेत 10 पुलिस अधिकारियों का तबादला, देखिए पूरी लिस्ट
3 Nov. 2022. Dehradun. शासन ने छह आईपीएस और चार पीपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण कर उन्हें नई जिम्मेदारियों के साथ नवाजा है। आईपीएस योगेंद्र सिंह रावत, अजय सिंह, आयुष अग्रवाल, श्रीमती विशाखा भदाणे अशोक, हिमांशु कुमार वर्मा, अमित श्रीवास्तव द्वितीय के अलावा प्रमेंद्र डोभाल, पीपीएस स्वप्न किशोर, चंद्र मोहन सिंह, अभय कुमार सिंह के स्थानांतरण किए गए हैं।
बागेश्वर के एसपी अमित श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के पद पर भेजा गया है। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी योगेंद्र सिंह रावत को हरिद्वार के एसएसपी पद से हटा कर पुलिस उप महानिरीक्षक अभिसूचना एवं निरीक्षा व उप महानिरीक्षक कारागार का जिम्मा दिया गया है। अब तक एसटीएफ में एसएसपी पद संभाल रहे अजय सिंह को हरिद्वार का एसएसपी बनाकर भेजा गया है।रूद्रप्रयाग के एसपी आयुष अग्रवाल अब एसटीएफ के एसएसपी होंगे।
हिमांशु कुमार वर्मा को हरिद्वार के एसपी यातायात से हटा कर एसपी बागेश्वर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रुड़की के एएसपी पीपीएस प्रमेंद्र डोभाल अब चमोली के प्रभारी पुलिस अधीक्षक होंगे। इसी तरह एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक पीपीएस सेवा के स्वप्न किशोरअपर पुलिस अधीक्षक रूड़की बना कर भेजे गए हैं। काशीपुर के अपर पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह को एसटीएफ का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। उनके स्थान पर उधमसिंह नगर में अपर पुलिस अधीक्षक यातायात एवं अपराध का जिम्मा संभाल रहे अभय कुमार सिंह को एएसपी काशीपुर बनाकर भेजा गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)