Uttarakhand : हरिद्वार में जहरीली शराब से 7 लोगों की मौत, पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों ने बांटी थी
10 September. 2022. Haridwar. हरिद्वार में पंचायत चुनाव की हलचल के बीच यहां पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ शिवगढ़ ग्राम में 7 लोगों की जहरीली शराब से मौत हो गई है। घटना से जिला प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया है। मामले में जांच की जा रही है। हरिद्वार जिले में आजकल पंचायत चुनाव चल रहे हैं और प्राथमिक जानकारी के अनुसार इन ग्रामीणों को पंचायत चुनाव में खड़े कुछ प्रत्याशियों के द्वारा शराब बांटी गई थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, कुछ पंचायत चुनाव के प्रत्याशी फरार बताए जा रहे हैं, वहीं ग्रामीणों के द्वारा 1, 2 मृतकों का अंतिम संस्कार बिना पोस्टमार्टम के ही किया जा रहा था जिन्हें पुलिस के द्वारा रोक लिया गया है।
कच्ची शराब पीने से पथरी थाना अंतर्गत गांव फूल गढ़ तेलीवाला में तीन की मौत हो गई। वही गांव शिवगढ़ में चार की कच्ची शराब पीने से मौत हुई है। आशंका जताई जा रही है कि किसी प्रत्याशी ने शराब वितरण कराई होगी। ऐसे में सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। आबकारी निरीक्षक लक्सर और वहां के पूरे स्टाफ को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं थाना अध्यक्ष और दो पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया गया है। एक आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर हरिद्वार के पथरी क्षेत्र में शराब के सेवन से कुछ व्यक्तियों की मृत्यु पर आबकारी निरीक्षक सहित आबकारी विभाग के नौ कार्मिकों को निलम्बित किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस घटना में दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। मुख्यमंत्री ने आबकारी विभाग को निर्देश दिये कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। इसमें जो भी दोषी या लापरवाह पाया जाए उस पर कठोर कार्यवाही की जाए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर आबकारी आयुक्त हरि चंद्र सेमवाल ने आबकारी विभाग के नौ कार्मिकों को निलम्बित करने का आदेश जारी कर दिया है।
आदेश में कहा गया है कि दिनांक 09.09.2022 को जनपद हरिद्वार के क्षेत्र-3 लक्सर के अन्तर्गत ग्राम फूलगढ़ एवं शिवगढ़ थाना-पथरी में मदिरा के सेवन से हुई जनहानि होना ज्ञात हुआ। इस सम्बन्ध में अपर आबकारी आयुक्त (ई०आई०बी०) मुख्यालय की प्राथमिक आख्या दिनांक 10.09.2022 में मृत व्यक्तियों द्वारा शराब सेवन की पुष्टि की गयी। उपरोक्त आख्या में क्षेत्र 3 लक्सर हरिद्वार एवं जनपदीय प्रवर्तन, हरिद्वार के स्टॉफ की लापरवाही एवं गम्भीर शिथिलता परिलक्षित हुई है। क्षेत्र-3 लक्सर हरिद्वार एवं जनपदीय प्रवर्तन हरिद्वार में तैनात आबकारी निरीक्षक, उप आबकारी निरीक्षक, प्रधान आबकारी सिपाही एवं आबकारी सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए संयुक्त आबकारी गढ़वाल मण्डल, देहरादून के कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है।
मृतकों के नाम
- बिरम पुत्र बलजीत सिंह उम्र 60 वर्ष
- अरुण पुत्र चंद्रभान उम्र 40 वर्ष
- राजू पुत्र शेवाराम उम्र 45 वर्ष
- अमरपाल पुत्र गोपाल उम्र 36 वर्ष
- मनोज पुत्र धर्मवीर उम्र 32 वर्ष
- 2 लोगों के नाम सार्वजनिक होने बाकी हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)