टनकपुर पूर्णागिरि मेले में जा रहे 5 श्रद्धालुओं की मौत, पार्किंग में सो रहे श्रद्धालुओं पर बस चढ़ी
23 March. 2023. Tanakpur. चंपावत जिले के टनकपुर में उस समय एक बड़ा हादसा हो गया, जब यहां चल रहे पूर्णागिरि मेले में हिस्सा लेने के लिए जा रहे 5 श्रद्धालु पार्किंग में सोए हुए थे और उनके ऊपर एक तेज रफ्तार बस चढ़ गयी। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है।
चंपावत जिले के टनकपुर में हुई सड़क दुर्घटना में घायल श्रद्धालुओं का हालचाल लेने कैबिनेट मंत्री व जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्या उपजिला चिकित्सालय पहुंची। यहां उन्होंने सड़क हादसे में घायल हुए लोगो का हालचाल जाना और उन्हें सरकार द्वारा हरसंभव मदद का भरोसा दिया।साथ ही प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी से वार्ता कर उन्हें इस घटना की विस्तृत जानकारी लेने के साथ ही घायलों के समुचित उपचार हेतु भी निर्देशित किया। ये हादसा पूर्णागिरि मेले में जा रहे श्रद्धालुओं के साथ हुआ है।
वही उन्होंने माँ पूर्णागिरि से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की कामना की।
बता दे कि टनकपुर स्थित ठूलीगाड़ पार्किंग में एक बस सो रहे श्रद्धालुओं के उपर चढ़ गई। हादसे में एक महिला समेत पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि अन्य घायल हो गए। सभी मृतक यूपी के बहराइच जिले के रहने वाले थे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)