Uttarakhand जंगल की आग में झुलसे 5 लोगों ने दम तोड़ा, अनाथ हुए 4 मासूम बच्चे
5 May. 2024. Almora. अल्मोड़ा के स्यूनराकोट के जंगल में गुरुवार को लगी भीषण आग में झुलसे सभी 4 प्रभावितों ने दम तोड़ दिया है।
मामले में दो लीसा श्रमिकों का घटना के दिन ही निधन हो गया था। वहीं सुशीला तिवारी रेफर की गई दो में से एक महिला तारा ने भी शुक्रवार को दम तोड़ दिया। जबकि एम्स ऋषिकेष को रेफर की गई पूजा ने भी रास्ते में दम तोड़ दिया। स्यूनराकोट में आग बुझाने का प्रयास करते हुए यह चारों झुलस गए थे।
दोनों परिवारों के दो-दो मासूम बच्चे हैं,जो घटना के बाद अनाथ हो गए हैं। वर्तमान में बेह में ही रमेश भाकुनी और ब्लॉक प्रमुख बबीता भाकुनी ने उन्हें आश्रय दिया है!
वहीं पौड़ी में पहाड़ के जंगल आए दिन आग की लपटों से धदकते हुए दिखाई दे रहे हैं जिन्हें रोकने का प्रयास वन विभाग करने में जुटा हुआ है। वहीं जंगलों की आग अब लोगों की जान लेने में उतारू हो गई है। ताजा मामला थपली गांव का हैं जहाँ के जंगलों में आग लग गई धीमे-धीमे यह आग की लपटे 65 वर्षया बुजुर्ग के खेतों मे आ पहुंची जिसके बाद बुजुर्ग महिला आग को बुझाने का प्रयास करती रही लेकिन वह आग की चपेट में आ गई आग की चपेट में आने के कारण वह बुरी तरह से झुलस गई आनन फानन में महिला को जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया महिला की स्थिति गंभीर होने के कारण महिला ने एम्स ऋषिकेश में दम तोड़ दिया।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)