Uttarakhand एक जिले में 19 कोरोना संक्रमित सहित 24 घंटे में 36 नये मामले, 176 हुए सक्रिय केस
28 Nov. 2021, Dehradun : उत्तराखण्ड़ में कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे फिर से बढ़ने लगा है, प्रदेश में बीते 24 घंटे में 36 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं 10 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 176 हो गई है। जबकि शनिवार को प्रदेश में 150 सक्रिय मरीज थे।
राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, रविवार को 5336 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। सात जिलों बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। वहीं पौड़ी में सबसे ज्यादा 19 केस मिले हैं। अल्मोड़ा और हरिद्वार में दो-दो, नैनीताल में सात, देहरादून में पांच और ऊधमसिंह नगर में एक संक्रमित मरीज मिला है। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7,407 लोगों की जान जा चुकी है।
इसके अलावा देहरादून के नजदीक चकराता स्थित सेना की एक बटालियन के कुछ जवान भी कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं। 3 जवानों को सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राष्ट्रपति के दौरे के दौरान हरिद्वार में पुलिस ड्यूटी में लगे कुछ पुलिस के जवानों के भी संक्रमित होने की खबर है। वहीं इस वक्त पूरे उत्तराखंड राज्य में जांच काफी कम हो रही है। जांच के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो जांच इस वक्त सर्वकालिक निम्नतम स्तर पर है। वहीं विदेशों में तेजी से फैल रहे कोविड-19 के नए वेरिएंट को लेकर भी चिंता बनी हुई है, दक्षिण अफ्रीका से उधम सिंह नगर आए एक व्यक्ति के सैंपल लिए गए हैं, देहरादून लैब में ही जिनोम सीक्वेंसिंग की व्यवस्था भी की जा रही है।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
(अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)