Uttarakhand रात को सफर करना खतरनाक, 3 लोगों की दर्दनाक मौत
Dehradun, 26 August : उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, प्रशासन की लाख चेतावनी देने के बावजूद भी लोग रात्रि के समय में सफर कर अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं। ताजा मामले में कोटद्वार जयहरीखाल-गुमखाल मोटर मार्ग पर हुए एक सड़क हादसे में जहां 2 लोगों की दुखद मौत हुई है वहीं चमोली में भी एक कार हादसे में एक बुजुर्ग की जान चली गई। इस घटना से उत्तराखंड राज्य में बरसात के समय प्रशासन लोगों से सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है।
घटनाक्रम के अनुसार दिल्ली के पर्यटकों की एक कार खाई में जा गिरी जिससे कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई।बताया जा रहा है कि दिल्ली से पर्यटक लैंसडाउन की ओर घूमने आए थे। कार में तीन लोग सवार थे। देर रात जयहरीखाल-लैंसडाउन मोटर मार्ग पर ग्राम बौंठा की सीमा के पास फाइबर बैंड पर अचानक कार अनियंत्रित होकर करीब 600 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना किसी ने पुलिस को दी। सूचना के बाद लैंसडाउन कोतवाल संतोष कुंवर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन घना कोहरा होने के चलते कार का पता नहीं चल पाया। काफी देर तक पुलिस कार को ढूढ़ती रही लेकिन सफलता नहीं मिली।
इसके बाद सुबह एसडीआरएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने घटनास्थल पर जाकर खोजबीन शुरू की तो कार खाई में मिली। कार से दो युवकों के शव बरामद हुए। पुलिस ने कार चैक की तो एक युवक के जेब से आधार कार्ड मिला। जिसकी पहचान नफजगढ़ दक्षिण पश्चिमी दिल्ली निवासी अनुज वत्स पुत्र महावीर सिंह के रूप में हुई। मौके से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है जिसके आधार पर दूसरे युवक की शिनाख्त की जा रही है। एक अन्य घटना के अनुसार आपदा कंट्रोल रूम चमोली से एक और सूचना मिली कि थराली में एक व्यक्ति ने पुल से छलांग लगा ली है। उक्त सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई, रेस्क्यू टीम द्वारा उक्त स्थान पर सर्चिंग की गई परन्तु उक्त व्यक्ति का कुछ पता नई चल पाया। उक्त सर्चिंग से वापस आते समय थाना कर्णप्रयाग द्वारा सूचित किया गया कि बगोली के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। उक्त सूचना पर रेस्क्यू टीम रास्ते से ही तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी। उक्त वाहन (UK07A 6189) में एक ही व्यक्ति सवार था जिसकी मृत्यु हो गयी थी। रेस्क्यू टीम द्वारा रात्रि अंधकार में विषम परिस्थितियों में गिरधर नेगी उम्र 82 वर्ष के शव को बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)