Uttarakhand : 24 घंटे में 4,964 नये कोरोना संक्रमित, जिलावार विवरण देखें
21 January 2022. Dehradun. उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में लगातार इजाफा हो रहा है। आज प्रदेश में 4964 नए कोरोना के मरीज मिले है जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 391915 पहुँच गया। एक्टिव मामलों की संख्या भी बढ़कर 26950 हो गई है। आज 2189 मरीज ठीक हुए, 08 मरीजों की मौत की सूचना है। आज का पाजिटिविटी रेट 21 फीसदी रहा जो कि ये साबित करता है कि कोरोना अब बेकाबू हो चूका है, लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, आज देहरादून में 1489 मरीज मिले हैं ,वहीं अल्मोड़ा में 261, बागेश्वर में 214, चमोली में 55, चम्पावत में 279, हरिद्वार में 706, नैनीताल में 666, पौड़ी गढ़वाल में 375, पिथौरागढ़ में 195, रुद्रप्रयाग में 44, टिहरी गढ़वाल में 120, उधमसिंह नगर में 485 और उत्तरकाशी में 75 नये मामले सामने आए हैं।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)