उत्तराखंड बस हादसे में मां के शव से लिपटी जिंदा मिली 2 साल की बच्ची, 12 घंटे अंधेरी खाई में पड़ी रही
6 Oct. 2022. Kotdwar. उत्तराखंड के पौड़ी जिले में एक बारात की बस के गहरी खाई में गिर जाने से जहां 33 लोगों की मौत हो गई और 18 से ज्यादा लोग घायल हो गए, वहीं इस दुर्घटना में एक ऐसा चमत्कार भी सामने आया हैं जिसमें एक 2 साल की बच्ची 12 घंटे तक गहरी अंधेरी खाई में अपनी मां के शव से चिपकी रही और उसके बाद राहत एवं बचाव दल ने उसे वहां से निकाला। हैरानी की बात यह है कि बच्ची को मामूली चोट भी नहीं आई।
मंगलवार शाम को हुई घटना में हरिद्वार से पौड़ी जा रही संदीप की बारात में उसके रिश्तेदार रसूलपुर कस्बे की गुड़िया देवी और उसकी दो साल की बेटी दिव्यांशी भी बस में सवार होकर गई थी। बताया जा रहा है कि जिस समय बीरोंखाल के सिमड़ी के पास बस दुर्घटनाग्रस्त हुई। उसमें समय 2 साल की दिव्यांशी अपनी मां की गोद में ही थी। इतनी गहरी खाई में बस गिरने के बाद भी गुड़िया देवी ने अपनी मासूम बेटी को अपने से अलग नहीं होने दिया।
बस के गहरी खाई में गिरते ही गुड़िया देवी ने अपनी बेटी को इस तरह से पकड़ा कि उसे मामूली चोट भी नहीं आई। इस घटना में बस के खाई में गिरने के बाद गुड़िया देवी की मौत हो गई, 2 साल की मासूम बच्ची गुड़िया देवी के शव के साथ चिपकी रही, रात भर मासूम बच्ची अपनी मां के शव से चिपकी हुई गहरी खाई में रही, 12 घंटे बाद राहत और बचाव दल बच्ची तक पहुंच पाए और बच्ची को सकुशल बरामद किया।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)