ट्रंप के खिलाफ दूसरी बार महाभियोग प्रस्ताव पारित, इतिहास में ऐसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बने
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कार्यकाल कुछ ही दिनों का बचा है लेकिन इससे पहले अमेरिका की प्रतिनिधि सभा ने उनके खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव पारित कर दिया है। पिछले हफ्ते अमेरिका की संसद कैपिटल बिल्डिंग में हुई हिंसा के मद्देनजर ट्रंप के खिलाफ यह महाभियोग प्रस्ताव पारित किया गया है। इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के इतिहास में पहले राष्ट्रपति बन गए हैं जिनके खिलाफ दूसरी बार महाभियोग की प्रक्रिया चलाई जा रही है।
प्रतिनिधि सभा में इस प्रस्ताव को 197 के मुकाबले 232 मतों से पारित किया गया। 10 रिपब्लिकन सांसदों ने भी प्रस्ताव का समर्थन किया जबकि चार सांसद अबसेंट रहे। ट्रंप पर 6 जनवरी को लोगों को राजद्रोह के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है। इसके बाद अब अमेरिकी संसद के दूसरे सदन सीनेट में महाभियोग का प्रस्ताव लाया जाएगा। ट्रंप पर महाभियोग लगाने के लिए सीनेट में दो तिहाई बहुमत से प्रस्ताव पास होना जरूरी है। सीनेट में ट्रंप की पार्टी और विपक्षी पार्टी डेमोक्रेट्स के सांसदों की संख्या आधी-आधी है। ऐसे में ट्रंप की पार्टी रिपब्लिकंस के कम से कम 17 सांसदों को प्रस्ताव का समर्थन करना होगा तभी सीनेट में महाभियोग का प्रस्ताव पास हो पाएगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)