ट्रंप ने जीता अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव, पीएम मोदी ने दी बधाई
6 November. 2024. International Desk. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में आज डोनाल्ड ट्रम्प की ऐतिहासिक जीत पर उन्हें बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि वे भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए नये सिरे से सहयोग बढ़ाने के लिए तत्पर हैं।
पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि “मेरे मित्र @realDonaldTrump को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, ऐसे में मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए नये सिरे से अपने सहयोग को बढ़ाने के लिए तत्पर हूं। आइए, हम मिलकर अपने लोगों की बेहतरी और वैश्विक शांति, स्थिरता तथा समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें।”
दरअसल अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव जीत गए हैं, रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प डेमोक्रेट पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस से चुनाव जीत गए हैं, ट्रंप वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बाद देश के अगले राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)