Video बाइडन और पुतिन की पहली मुलाकात में साफ दिखी तल्खी, अमेरिका और रूस के बीच नहीं चल रहे संबंध अच्छे
जिनेवा में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच में पहली मुलाकात हुई। इस मुलाकात में दोनों नेता काफी असहज देखे गए। मीडिया के सामने जब दोनों नेताओं का फोटो सेशन चल रहा था उस वक्त दोनों नेताओं के बीच में कोई बातचीत नहीं हुई। दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गले भी नहीं लगाया। हालांकि इस फोटो सेशन के बाद दोनों नेताओं के बीच में काफी लंबे समय तक बातचीत हुई, लेकिन मीडिया के सामने दोनों नेताओं की इतनी असहज मुलाकात काफी चर्चा में आ गई है। वहीं इस मुलाकात के दौरान अमेरिकी मीडिया पर भी तटस्थ नहीं होने के आरोप लग रहे हैं। मीडिया पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन की जब मुलाकात हुई थी तब मीडिया ने ट्रंप की काफी आलोचना की थी। जबकि व्लादीमीर पुतिन के साथ जो बाइडन की मुलाकात के दौरान मीडिया बाइडन की तारीफ कर रहा है। आपको बता दें कि इस वक्त अमेरिका और रूस के रिश्ते काफी तल्ख पर हो गए हैं, इन्हीं रिश्तो को सामान्य करने की कोशिश के लिए दोनों नेताओं के बीच में यह बातचीत हुई है, अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद जो बाइडन की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यह पहली मुलाकात है, देखिए वीडियो….
सौ. CNN
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)