Skip to Content

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर लगे 37 आरोप, ट्रंप ने कहा यह सत्ता का सबसे जघन्य दुरुपयोग है

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर लगे 37 आरोप, ट्रंप ने कहा यह सत्ता का सबसे जघन्य दुरुपयोग है

Closed
by June 14, 2023 News

14 June. 2023. International Desk. अमेरिका में एक ऐतिहासिक घटनाक्रम में पूर्व राष्ट्रपति और अगले राष्ट्रपति चुनाव के प्रबल उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर जासूसी अधिनियम के 31 उल्लंघनों सहित 37 संघीय मामलों का आरोप लगाया गया है।

संघीय अभियोजकों ने ट्रम्प पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने राष्ट्रपति पद के दौरान प्राप्त गुप्त दस्तावेजों को जानबूझ कर अपने पास रखा और अधिकारियों से उन सामग्रियों को छुपाने के अपने प्रयासों में न्याय में बाधा डाली, ट्रम्प पर गैर-कानूनी रूप से वर्गीकृत सुरक्षा दस्तावेजों को रखने का आरोप है, जब उन्होंने कार्यालय छोड़ दिया और फ्लोरिडा में अपने मार-ए-लागो एस्टेट से उन्हें पुनर्प्राप्त करने की कोशिश कर रहे अधिकारियों से झूठ बोला।

वहीं आरोपित होने के बाद ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति के रूप में इस मामले पर जो कानून लागू होता है, वह जासूसी अधिनियम नहीं है, बल्कि बहुत ही सामान्य रूप से राष्ट्रपति रिकॉर्ड अधिनियम है, जिसका उल्लेख 44 पेज के इस अभियोग में भी नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रेसिडेंशियल रिकॉर्ड्स एक्ट के तहत उनके पास इन दस्तावेजों को रखने का पूरा अधिकार था।

ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि “आज हमने अपने देश के इतिहास में सत्ता के सबसे बुरे और जघन्य दुरुपयोग को देखा है”! ट्रंप ने कहा कि यह अभियोग उन्हें आने वाले चुनाव में उतरने के कारण प्रभावित करने के लिए है। आने वाले 2024 चुनाव में उनकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को प्रभावित करने के लिए उन्होंने वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन को घेरा।

संघीय अभियोजकों की तरफ से लगाए गए आरोपों के बाद पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मियामी की एक संघीय अदालत में आत्मसमर्पण किया और अपने आप को निर्दोष बताया इसके बाद अदालत ने उन्हें कुछ शर्तों के साथ रिहा कर दिया, इस मामले में अदालत की कार्यवाही अभी जारी रहेगी। इस मामले को ऐतिहासिक माना जा रहा है क्योंकि अमेरिका में पहली बार किसी पूर्व राष्ट्रपति पर संघीय अभियोजकों की तरफ से आरोप लगाए गए हैं और संघीय अदालत में इसका मामला चल रहा है। यह मामला काफी सुर्खियों में आ गया है क्योंकि इस मामले में दोषी साबित होने पर ट्रंप की 2024 राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवारी प्रभावित हो सकती है। डोनाल्ड ट्रंप आने वाले 2024 के राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी में सबसे आगे बने हुए हैं, वहीं डेमोक्रेट्स पार्टी में वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन को ही फिर से चुनाव लड़ाने पर सहमति बनती दिख रही है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media