अमेरिका में शुरू हुआ कोरोना टीकाकरण अभियान, ट्रंप ने अमेरिका और दुनिया को दी बधाई
अमेरिका में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए टीकाकरण का काम शुरू हो गया है, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि अमेरिका में वैक्सीन की पहली डोज दे दी गई है। डोनाल्ड ट्रंप ने इसके लिए अमेरिका को बधाई दी और साथ ही पूरी दुनिया को भी बधाई दी है।
अमेरिका में पहली वैक्सीन एक नर्स को दी गई है और इसके बाद फाइजर और बायोएनटेक के द्वारा बनाई गई कोरोना वैक्सीन को पूरे अमेरिका में लोगों को लगाने के लिए एक बड़े अभियान की शुरुआत हो चुकी है। अमेरिका से पहले ब्रिटेन इस वैक्सीन को अपने यहां मंजूरी दे चुका है और ब्रिटेन में भी लोगों को यह वैक्सीन दी जा रही है। आपको बता दें कि अमेरिका में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक करीब 3 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीमारी का सबसे ज्यादा असर अमेरिका पर ही पड़ा है।
दुनिया भर में जारी कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में अमेरिका और ब्रिटेन में शुरू हुए वैक्सीनेशन अभियान को एक शुभ संकेत के रूप में देखा जा रहा है। भारत में भी कोरोनावायरस से लड़ने के लिए कई वैक्सीन अपने अंतिम चरण में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह घोषणा कर चुके हैं कि भारत में भी अगले कुछ हफ्ते मे वैक्सीन तैयार हो जाएगी। माना जा रहा है कि भारत में भी जल्द ही वैक्सीन को लेकर निर्णय ले लिया जाएगा, देश में टीकाकरण अभियान चलाने के लिए तैयारियां पहले ही शुरू हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस संबंध में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की है, प्रधानमंत्री ने टीकाकरण अभियान के लिए सभी राज्यों को ब्लॉक स्तर पर टास्क फोर्स बनाने के निर्देश दिए हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)