तुर्की और सीरिया में भूकंप से हजारों की मौत, भारतीय बचाव दल भी तुर्की पहुंचे, सीरिया के लिए भी मदद रवाना
7 Feb. 2023. International Desk. तुर्की और सीरिया में भीषण भूकंप के कारण मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है, दोनों ही देशों में मिलाकर हजारों में मारे जा चुके हैं जबकि हजारों लोग घायल हो गए। इस बीच भारत की ओर से राहत और बचाव दल तुर्की पहुंच गये हैं, भारतीय वायुसेना के दो C-17 ग्लोबमास्टर विमान, एनडीआरएफ की टीमों को और जरूरी इक्विपमेंट और सामान को लेकर तुर्की पहुंच गए हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश के अनुसार राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के 101 कर्मियों वाली दो टीमों को विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग स्क्वायड और सभी आवश्यक उपकरणों के साथ 06 फरवरी 2023 को बड़े पैमाने पर भूकंप से तबाह हुए तुर्की के प्रभावित क्षेत्रों में खोज और बचाव अभियान चलाने के लिए भारतीय वायु सेना की विशेष उड़ानों से तुर्की भेजा गया। सेना की मेडिकल टीम भी तुर्की भेजी गई है, सीरिया के लिए भी भारत ने चिकित्सा सामग्री रवाना की है।
भूकंप में राहत और बचाव के कार्य में विशेषज्ञता से सुसज्जित एनडीआरएफ के दल तुर्की पहुंचे, भीषण भूकंप आने के बाद भारत सरकार ने अपने बचाव दलों को तुर्की भेजने का निर्णय लिया। एनडीआरएफ की टुकड़ी का नेतृत्व कमांडेंट गुरमिंदर सिंह कर रहे हैं, साथ ही आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए डॉक्टर और पैरामेडिक्स भी हैं। टीमें हर तरह से सक्षम हैं तथा टीमें खोज एवं बचाव और व्यक्तिगत सुरक्षा के सभी आवश्यक उपकरणों से लैस हैं। एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्यों में तुर्की के स्थानीय अधिकारियों की सहायता करेगी।
भारत सरकार इस संकट की स्थिति में भारत के प्रधानमंत्री द्वारा परिकल्पित भूकंप से निपटने के लिए तुर्की सरकार को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस बीच तुर्की और सीरिया में भीषण भूकंप से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है, खबर लिखे जाने तक आंकड़ा 6,000 को पार कर चुका है, राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है, दुनिया के अनेक देश भूकंप ग्रस्त इलाकों में राहत और बचाव कार्य के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ा रहे हैं। इस इलाके में आ रहे लगातार छोटे-छोटे भूकंप और खराब मौसम राहत और बचाव कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहा है।
सीरिया में भूकंप प्रभावितों की मदद के लिए भी भारत सरकार ने आगे बढ़कर मदद भेजी है, एयरफोर्स के दो C-130 J हर्कुलिस विमानों में चिकित्सा सामग्री भेजी गई है , जिससे प्रभावितों को चिकित्सा मदद मिल सके ।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)