किम जोंग के कदम से फिर बढ़ा तनाव, लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल जापान सागर की ओर छोड़ी
12 July. 2023. International Desk. जापानी तट रक्षकों ने बताया कि उत्तर कोरिया ने बुधवार को जापान सागर की ओर एक बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया। इसके बाद इस इलाके में मछली पकड़ने वाले जहाजों से सतर्क रहने और मिसाइल के संभावित टुकड़ों की खोज होने पर उनके पास न जाने का अनुरोध किया गया है।
लॉन्च के सिलसिले में जापानी प्रधानमंत्री के कार्यालय में एक संकट प्रतिक्रिया केंद्र स्थापित किया गया है। प्रधानमंत्री स्वयं इस समय लिथुआनिया की यात्रा पर हैं, जहां वह नाटो शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। एनएचके टेलीविजन ने रक्षा सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि मिसाइल काफी देर तक उड़ान में बनी हुई थी और इसलिए संभव है कि यह लंबी दूरी की या बैलिस्टिक मिसाइल रही हो। जापानी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसके अनुमान के मुताबिक, प्रक्षेपण के बाद मिसाइल लगभग एक घंटे तक उड़ान में थी।
दरअसल उत्तर कोरिया ने इस सप्ताह अपनी आक्रामकता बढ़ा दी है, इससे पहले उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने कोरियाई प्रायद्वीप के पास पानी में परमाणु मिसाइल पनडुब्बी तैनात करने की संयुक्त राज्य अमेरिका की योजना की निंदा की थी और जासूसी विमानों को मार गिराने की धमकी दी थी। उत्तर कोरिया ने दावा किया था कि अमेरिकी टोही विमानों ने हाल ही में उसके हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)