टनल में पानी भरने के कारण 15 वाहन फंसे, अब तक 7 शव बरामद
16 July. 2023. International Desk. दक्षिण कोरिया में एक टनल में अचानक उस वक्त पानी भर गया जब टनल से कई सारे वाहन गुजर रहे थे। टनल पूरी तरह से पानी से भर गई और यह सभी वाहन अंदर फंस गए। इस दुर्घटना में बाद में बचाव अभियान चलाकर 9 लोगों को बचा लिया गया था जबकि 11 लोग लापता हो गए थे।
वहीं मीडिया रिपोर्टों के अनुसार दक्षिण कोरिया में बचाव कर्मियों ने बाढ़ वाली भूमिगत सुरंग में फंसी एक बस से सात शव बरामद किए हैं, क्योंकि कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बड़े पैमाने पर बाढ़, भूस्खलन और एक बड़े बांध में पानी भरने के कारण कुछ ही मिनट में पानी टनल के अंदर पहुंच गया था।
केंद्रीय शहर ओसोंग के अधिकारियों ने रविवार को योनहाप समाचार एजेंसी को बताया कि बचावकर्मियों ने 685 मीटर लंबी (2,247 फीट) सुरंग से 7 शव बरामद किए।
सुरंग में बस और 12 कारों सहित 15 वाहन फंसे हुए थे और शनिवार को कुल 11 लोगों के लापता होने की सूचना मिली थी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)