सुप्रसिद्ध माँ पूर्णागिरि मेले का हुआ शुभारंभ, कोरोना वायरस को देखते हुए डॉक्टरों की एक टीम तैनात
उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध माँ पूर्णागिरि मेले का आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ उदघाटन किया, तीन माह तक चलने वाला सरकारी मेला माता पूर्णागिरि के उदघाटन के शुभअवसर पर क्षेत्रीय विधायक समेत जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे।
पूर्णागिरि मेले में आये जिले के पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा को लेकर जानकारी दी कि मेले में सतर्कता और सुरक्षा पूर्ण की गई है, मेले में आने जाने वालों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है, मेले में आपराधिक किस्म के आने वालों पर भी नजर रखी जायेगी।
देश भर में चल रहे कोरोना को लेकर पूर्णागिरि मेले में राज्य सरकार द्वारा 18 डॉक्टरों की तैनाती रहेगी और 6 मेडिकल स्टाल बनाकर मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की जांच भी जाएगी। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)