Uttarakhand भाई से रंजिश में बांट दिये भतीजे की शादी के फर्जी कार्ड, फिर जो हुआ उससे इलाके में हर कोई है हैरान
आपसी रंजिश निकालने का ऐसा तरीका आपने आज तक सुना नहीं होगा, दरअसल उत्तराखंड में एक ऐसी घटना घटी है जिसके बाद हर कोई हैरान है, पूरे इलाके में इस घटना की काफी चर्चा हो रही है। लोग स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं कि एक भाई अपने दूसरे भाई के साथ आपसी रंजिश निकालने के लिए इस तरह का कोई कदम उठा लेगा।
दरअसल आजकल शादियों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या में पाबंदी है, किसी शादी में सिर्फ 100 लोग शामिल हो सकते हैं लेकिन उत्तराखंड में एक शादी में ढाई सौ से भी ज्यादा लोग पहुंच गए। इसके बाद वर पक्ष में हंगामा मच गया, लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि जिन लोगों को बुलाया ही नहीं गया है वो लोग कैसे शादी में पहुंच गए और जो लोग शादी में पहुंचे थे उनमें अधिकतर मजदूर थे, इनके पास शादी का कार्ड भी मौजूद था। इनसे जब पूछताछ की गई तो उसके बाद माजरा समझ में आया।
घटना उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर कोतवाली की है, यहां एक शादी में 100 से भी ज्यादा ऐसे लोग पहुंच गए जिन्हें दूल्हा पक्ष की ओर से बुलाया भी नहीं गया था। इनके पास शादी के कार्ड भी मौजूद थे। इन लोगों से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि दूल्हे के चाचा ने इन्हें कार्ड भेज कर शादी में बुलाया है। बताया जा रहा है कि दूल्हे के चाचा और दूल्हे के पिता की कोई पुरानी दुश्मनी है, इसी रंजिश के कारण दूल्हे के चाचा ने यह कदम उठाया। दूल्हे के चाचा ने फर्जी कार्ड छपाए और कई लोगों को भेज दिया। जिन्हें कार्ड भेजे गए उनमें अधिकतर मजदूर थे। इसके बाद दूल्हे के पिता पुलिस में पहुंच गए।
दूल्हे के पिता ने रामनगर कोतवाली में अपने भाई सुरजीत मान पुत्र बजीर सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। रामनगर कोतवाली के एएसआई जयपाल चौहान ने जानकारी दी कि ऐसा शादी के माहौल को खराब करने के लिए किया हो सकता है, इस मामले में जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)