पीएम मोदी ने दर्शन किए केदारनाथ के, हर्षिल में जवानों को भी किया संबोधित, पढ़िए क्या कहा ?
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दीपावली का उत्सव देश के वीर सैनिकों के बीच में बिताया, उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर में पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री उत्तराखंड के ही हर्षिल में रुके और वहां उन्होंने सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों को मिठाई खिलाकर उन्हें दीपीवली की शुभकामनाएं दी । इस मौके पर मोदी ने कहा कि देश के वीर जवान काफी कठिन परिस्थितियों में देश की सेवा करते हैं ।
मोदी ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में भारत के कदम लगातार सफलता की ओर बढ़ रहे हैं और उनकी सरकार देश के सैनिकों और भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए काम कर रही है , जिसमें उन्होंने वन रैंक-वन पेंशन का भी उदाहरण दिया , मोदी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र शांति सेना में भी भारतीय सेना का अहम योगदान है ।
इसके बाद मोदी ने केदारनाथ मंदिर पहुंचकर वहां विशेष पूजा-अर्चना की और रुद्राभिषेक किया, मोदी ने केदारनाथ और उसके आस-पास हुए विभिन्न विकास कार्यों का भी जायजा लिया ।
ये प्रधानमंत्री मोदी की तीसरी केदारनाथ यात्रा है, वहीं मोदी दीपावली के अवसर पर अपनी सरकार आने के बाद हर साल दिवाली जवानों के बीच में बिताते हैं ।
Mirror News