तस्वीरें : उत्तराखंड के जोशीमठ में प्रवासी मजदूरों और स्थानीय लोगों की ऐसे मदद कर रहे ITBP के जवान
समूचे देश में लॉकडाउन का पालन लोगों द्वारा किया जा रहा है, इस सबके बीच सबसे ज्यादा परेशानी उन प्रवासी मजदूरों की है जो अपने घर नहीं जा सकते और लॉकडाउन के कारण अभी उनका काम भी बंद पड़ा है। ऐसे ही प्रवासी मजदूरों के भोजन और आवास की मदद के लिए कई लोग सामने आ रहे हैं, आगे देखिए तस्वीरें….
उत्तराखंड के जोशीमठ के सीमांत गांव मल्हारी में कुछ प्रवासी मजदूर फंस गए हैं, लेकिन इनको किसी तरह की दिक्कत नहीं हो रही, इनके रहने की पूरी व्यवस्था है और वहां मौजूद आइटीबीपी के जवान इन्हें भोजन भी करवा रहे हैं। देखिए तस्वीरें..।.
इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि प्रवासी मजदूर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करते हुए भोजन कर रहे हैं। इनके भोजन की पूरी व्यवस्था सीमा पर मौजूद आइटीबीपी की ओर से की गई है। गृह मंत्री अमित शाह ने भी इन तस्वीरों को ट्वीट किया है….
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)