उत्तराखंड की 5 ग्राम पंचायतों, 1 जिला पंचायत और 2 क्षेत्र पंचायत को पुरस्कार, देश की पंचायतों को पीएम मोदी ने जम्मू से किया संबोधित
24 April. 2022. Kashipur. प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के उपलक्ष्य में जम्मू कश्मीर के सांबा जिले की पल्ली ग्राम पंचायत से राष्ट्र की समस्त पंचायतों को वर्चुअली सम्बोधित किया। साथ ही डिजिटल माध्यम से राष्ट्रीय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कारों से पुरस्कृत पंचायतों को पुरस्कार की धनराशि उनके खातों में हस्तांतरित की।राष्ट्रीय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार योजना के अन्तर्गत दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार के अन्तर्गत राज्य की 05 ग्राम पंचायतों यथा 1.ग्राम पंचायत औरंगाबाद जनपद हरिद्वार, 2.ग्राम पंचायत मंजियाली जनपद उत्तरकाशी, 3.ग्राम पंचायत कोठार जनपद पौड़ी गढ़वाल, 4.ग्राम पंचायत पेंसर, जनपद उत्तरकाशी एवं 5.ग्राम पंचायत केदारावाला, जनपद देहरादून तथा राज्य की 02 क्षेत्र पंचायतों यथा 1.क्षेत्र पंचायत प्रतापनगर जनपद टिहरी गढ़वाल एवं 2.क्षेत्र पंचायत पुरोला जनपद उत्तरकाशी तथा जिला पंचायत देहरादून को वर्श 2022 के लिए पुरस्कृत किया गया। साथ ही ग्राम पंचायत केदारावाला जनपद देहरादून को बाल हितैशी ग्राम पंचायत पुरस्कार एवं नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार तथा ग्राम पंचायत मंजियाली जनपद उत्तरकाशी को ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार के अन्तर्गत पुरस्कृत किया गया। राज्य की सभी ग्राम पंचायतों में राश्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के अवसर पर ग्राम संभाओं का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानमंत्री का सम्बोधन सुना गया तथा ग्राम सभाओं में पंचायतों के सशक्तिकरण बुनियादी अवसंरचनाओं का निर्माण, आधुनिकीकरण, पारदर्षिता, जवाबदेही, सुशासन, सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी कार्यक्रम, सामाजिक आर्थिक विकास की योजनाओं पर चर्चा एवं विचार विमर्श करते हुए पंचायतें विकास का खाका तैयार किया गया।
राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के शुभ अवसर पर काशीपुर के होटल मैनर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के शुभ अवसर पर पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी का राम राज्य का स्वपन तभी हासिल किया जा सकेगाए जब पंचायतें सषक्त होए आत्मनिर्भर हो तथा गांव के अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)