पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गिरफ्तार, समर्थक सड़कों पर उतरे
9 May. 2023. International Desk. क्रिकेटर से नेता बने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद में अदालत में पेशी के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है। खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के फवाद चौधरी ने एक ट्वीट में पूर्व प्रधानमंत्री की गिरफ्तारी की पुष्टि की।
इस्लामाबाद पुलिस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट का कहना है कि खान को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस विभाग ने कहा इमरान खान को कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया है।
इमरान खान के प्रवक्ता रऊफ हसन का कहना है कि सुनवाई शुरू होने से पहले ही पूर्व प्रधानमंत्री को गिरफ्तार कर लिया गया, उन्होंने अल जज़ीरा मीडिया को बताया न्यायाधीशों के सामने पेश होने से पहले उन्हें अदालत के अंदर से ले जाया गया, जो सभी कानूनों का उल्लंघन है।
पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह का कहना है कि खान को भ्रष्टाचार के आरोपों के संदर्भ में देश के खजाने को नुकसान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में एक वारंट की कॉपी भी सार्वजनिक की गई है।
खान की गिरफ्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। खान की पीटीआई पार्टी के समर्थक कराची, लाहौर और पेशावर की प्रांतीय राजधानियों सहित सभी प्रमुख शहरों में सड़कों पर उतर आए हैं। पार्टी के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट किए गए वीडियो में कथित तौर पर पुलिस को कराची में प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागते हुए दिखाया गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)