उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया की तरफ 180 लड़ाकू विमान भेजे, जवाब में दक्षिण कोरिया ने 80 लड़ाकू विमान तैनात किये, हालात युद्ध के करीब
4 Nov. 2022. कोरिया प्रायद्वीप में तनाव काफी बढ़ गया है, हालात युद्ध के करीब पहुंच गए हैं, यहां दक्षिण कोरिया और अमेरिका मिलकर संयुक्त युद्धाभ्यास कर रहे थे, जिसकी समय सीमा को आगे बढ़ा दिया गया। इसके जवाब में उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया की सीमा तक 180 लड़ाकू विमानों को उड़ाया है।
किम जोंग उन की उत्तर कोरिया की वायु सेना के 180 लड़ाकू विमान आर्मीस्टेस लाइन के पास तक देखे गये, यह लाइन उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच में 1953 में तय की गई थी, जिसके बाद तत्कालीन कोरिया युद्ध समाप्त हो गया था।
दरअसल इस इलाके में उत्तर कोरिया के तमाम मिसाइल परीक्षणों को पिछले दिनों देखा गया है, वहीं इलाके में अमेरिका और दक्षिण कोरिया की सेनाएं संयुक्त युद्धाभ्यास भी कर रही हैं, किम जोंग उन का उत्तर कोरिया इस युद्धाभ्यास को अपने लिए खतरा बताते हुए पिछले दिनों में कई मिसाइल परीक्षण कर चुका है। 2 दिन पहले उत्तर कोरिया ने एक बैलेस्टिक मिसाइल को भी छोड़ा था, इसके बाद यहां अमेरिका और दक्षिण कोरिया की सेनाओं के संयुक्त युद्धाभ्यास की समय सीमा बढ़ा दी गई थी। उसी के जवाब में उत्तर कोरिया के द्वारा 180 लड़ाकू विमानों को दक्षिण कोरिया की सीमा तक उड़ाया गया, इलाके में तनाव काफी बढ़ गया है, हालात युद्ध के करीब पहुंच गये हैं। इसके जवाब में दक्षिण कोरिया की ओर से आर्मीस्टेस लाइन के आसपास 80 लड़ाकू विमानों को तैनात किया गया, जिनमें F-35 फाइटर जेट भी शामिल थे। वहीं अमेरिका और दक्षिण कोरिया के सैन्य अधिकारियों की ओर से आरोप लगाया जा रहा है कि उत्तर कोरिया परमाणु बम परीक्षण के लिए तकनीकी तैयारी पूरी कर चुका है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)