उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया ने एक दूसरे की ओर दागीं मिसाइलें, इलाके में तनाव चरम पर
2 Nov. 2022. उत्तर कोरिया ने बुधवार को दक्षिण कोरिया की दिशा में 20 से अधिक मिसाइलें दागीं, इनमें से एक मिसाइल दक्षिण कोरिया की समुद्री सीमा के पास गिरी। दक्षिण कोरिया ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए अपनी मिसाइलें दागी, और वहीं उत्तर कोरिया के मिसाइल हमलों को देखते हुए कुछ नागरिकों को भूमिगत बंकरों में भी भेज दिया। इस बार उत्तर कोरिया ने एक दिन में अब तक की सबसे अधिक मिसाइलें दागी हैं और 1945 के बाद पहली बार कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दक्षिण कोरिया के क्षेत्र के पास उतरी है, जब प्रायद्वीप का विभाजन हुआ था।
उत्तर कोरिया ने यह मिसाइल ऐसे वक्त दागी हैं जब इलाके में दक्षिण कोरिया और अमेरिका की सेनाएं संयुक्त युद्धाभ्यास कर रही हैं और उत्तर कोरिया की ओर से इस युद्धाभ्यास को तुरंत रोकने की मांग की गई है, क्योंकि उत्तर कोरिया इस युद्धाभ्यास को उसके देश पर युद्ध की तैयारी के तौर पर देख रहा है। ऐसी स्थिति में उत्तर कोरिया की ओर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया को खतरनाक सबक सिखाने की धमकी भी दी गई है।
दक्षिण कोरिया का कहना है कि उत्तर कोरिया की ओर से 23 मिसाइलें दागी गई, इसमें से एक मिसाइल दक्षिण कोरिया के एक शहर से कुछ ही दूरी पर गिरी। इसके जवाब में दक्षिण कोरिया की ओर से भी मिसाइल दागी गई और आर्टिलरी फायर किये गये। इसके बाद इलाके में काफी तनाव बढ़ गया है। दरअसल दक्षिण कोरिया और अमेरिका की ओर से सोमवार से इलाके में संयुक्त युद्धाभ्यास शुरू किया गया है, वहीं उत्तर कोरिया का कहना है कि उसने इसी युद्धाभ्यास के जवाब में मिसाइल दागी हैं। उत्तर कोरिया, एक ओर जहां दक्षिण कोरिया और अमेरिका पर इलाके में तनाव पैदा करने का आरोप लगा रहा है, वहीं दक्षिण कोरिया और अमेरिका के सैन्य अधिकारियों का कहना है कि उत्तर कोरिया की ओर से एक परमाणु बम के परीक्षण के लिए तकनीकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और उत्तर कोरिया जल्द ही 2017 के बाद पहली बार परमाणु बम का परीक्षण कर सकता है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)